scriptRR vs PBKS: नेहाल और शशांक ने जयपुर में की छक्के चौकों की बारिश, स्पिनर्स को बनाया सबसे ज्यादा निशाना | ipl 2025 rr vs pbks nehal wadhera smashed fifty at jaipur against rajasthan royals punjab kings surpass 200 | Patrika News
क्रिकेट

RR vs PBKS: नेहाल और शशांक ने जयपुर में की छक्के चौकों की बारिश, स्पिनर्स को बनाया सबसे ज्यादा निशाना

Rajasthan Royals vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने अपने दो बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा ह।

भारतMay 18, 2025 / 05:28 pm

Vivek Kumar Singh

अर्धशतक जड़ने के बाद सेलिब्रेट करते हुए नेहाल वढेरा (फोटो क्रेडिट-IPL Twitter)

IPL 2025 RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में शशांक सिंह और नेहाल वढेरा के अर्धशतकों की बदौलत 200 के आंकड़े को पार किया। राजस्थान के लिए फजलहक फारुकी और आकाश माधवाल सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे तो तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए।
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए और पंजाब किंग्स ने 3.1 ओवर में ही 3 विकेट गंवा दिए। आर्या 9, प्रभसिमरन 21 और मिचेल ओवन बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद नेहाल वढेरा ने पहले कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को मुश्किलों से निकाला। उसके बाद स्पिनर्स को निशाना बनाया और छक्के चौकों की बारिश कर दी। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से स्पिन गेंदबाजों को पीटा तो पेसर्स के खिलाफ 177 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

70 रनों की पारी खेल गए नेहाल

श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर आउट हुए तो शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला और दोनों ने मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। नेहाल 37 गेंदों में 5 चौके और 5 ही छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर आकाश माधवाल का शिकार हुए। इसके बाद शशांक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को भी 200 के पार पहुंचाय दिया।
अजमतुल्ला ओमरजई की आखिर में तूफानी पारी ने पंजाब किंग्स को 219 रन तक पहुंचा दिया। ओमरजई 9 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे तो शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पंजाब किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश माधवाल को भी एक एक सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs PBKS: नेहाल और शशांक ने जयपुर में की छक्के चौकों की बारिश, स्पिनर्स को बनाया सबसे ज्यादा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो