IPL 2025 Points Table: चेन्नई की हार से अंक तालिका में बड़ा उथलपुथल, PBKS प्लेऑफ के करीब, CSK बाहर
चेन्नई ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से 8 में हार झेली है। केवल चार अंकों के साथ टीम अब अंक तालिका के निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में छह जीत दर्ज की हैं और एक मुकाबला रद्द होने के चलते उसके कुल 13 अंक हो गए हैं, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
IPL 2025 Points Table after CSK vs PBKS: पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके साथ ही टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से बाहर हो गई है। सीएसके की इस हार से अंक तालिका में बड़ा उथलपुथल देखने को मिला है। पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है।
चेन्नई ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से 8 में हार झेली है। केवल चार अंकों के साथ टीम अब अंक तालिका के निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने 10 मैचों में छह जीत दर्ज की हैं और एक मुकाबला रद्द होने के चलते उसके कुल 13 अंक हो गए हैं, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 10 में से सात जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-
टीम
मैच खेले
मैच जीते
मैच हारे
बेनतीजा
अंक
नेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
10
7
3
0
14
+0.521
पंजाब किंग्स
10
6
3
1
13
+0.199
मुंबई इंडियंस
10
6
4
0
12
+0.889
गुजरात टाइटंस
9
6
3
0
12
+0.748
दिल्ली कैपिटल्स
10
6
4
0
12
+0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स
10
5
5
0
10
-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स
10
4
5
1
9
+0.080
राजस्थान रॉयल्स
10
3
7
0
6
-0.349
सनराइजर्स हैदराबाद
9
3
6
0
6
-1.103
चेन्नई सुपर किंग्स (E)
10
2
8
0
4
-1.211
मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) तीनों के 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई (+0.889) सबसे ऊपर है, इसके बाद गुजरात (+0.748) और फिर दिल्ली (+0.362) का नंबर आता है। इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और आने वाले कुछ मैच इनके भविष्य का फैसला करेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फिलहाल 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 9 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और उनके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो रही है। हालांकि उनके पास अभी भी मौके हैं, लेकिन उन्हें बाकी सभी मैच जीतने होंगे। राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दोनों के 6-6 अंक हैं और नेट रन रेट भी नकारात्मक है। इन टीमों के लिए अब चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।