scriptगौतम गंभीर नहीं, सिर्फ 2 भारतीय कोच ही जीत पाए हैं आईपीएल का खिताब, विदेशियों में फ्लेमिंग सबसे आगे | ipl trophy winner coach list ashish nehra chandrakant pandit have won indian premier league title as coach | Patrika News
क्रिकेट

गौतम गंभीर नहीं, सिर्फ 2 भारतीय कोच ही जीत पाए हैं आईपीएल का खिताब, विदेशियों में फ्लेमिंग सबसे आगे

IPL Trophy Winner Coach: आशीष नेहरा भारत के पहले कोच हैं, जिन्होंने बतौर कोच टीम को आईपीएल का खिताब जिताया है। विदेशी कोच की लिस्ट में स्टीफन फ्लेमिंग का नाम सबसे ऊपर है।

भारतApr 04, 2025 / 06:39 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025
IPL Title Winner Indian Coach: अगर आपको पता चले कि गौतम गंभीर ने कोलकाता को आईपीएल का खिताब बतौर कोच नहीं जिताया है तो शायद आपको विश्वास न हो। हालांकि यह सच है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार ट्रॉफी उठाई। इससे पहले 2012 और 2014 में कोलकाता की टीम ने खिताब जीता था। इन दोनों बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। वहां से वह दिल्ली डेयरडेविल्स आए, जो अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जाती है। फिर उनके खराब फॉर्म ने उनका करियर खत्म कर दिया।

संबंधित खबरें

गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ मेंटर के तौर पर कोचिंग स्टाफ के तौर पर दूसरी पारी शुरू की। 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स भी इसी पद पर पहुंचे। वहां मेंटर गौतम गंभीर थे लेकिन कोच चंद्रकांत पंडित थे। इसलिए बतौर कोच गौतम गंभीर के नाम कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं है। आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाले भारतीय कोच आशीष नेहरा हैं, जिन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया था। इसके बाद चंद्रकांत पंडित ने इस इतिहास को दोहराया।
ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग 5 खिताब जिताने वाले पहले कोच हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2011 से लेकर 2021 के बीच 5 बार चैंपियन बनाया है और 2016 और 2017 में चेन्नई बैन की वजह से आईपीएल का हिस्सा नहीं रह पाई थी। श्रीलंका के महेला जयवर्धने बतौर कोच खिताब जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने मुंबई को 5 में से 3 खिताब जिताए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेयलिस के नाम दो खिताब हैं।
अगर कप्तानों की बात करें तो एमएस धोनी ने 16 सीजन में कप्तानी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार ट्रॉफी दिलाई है। रोहित शर्मा ने भी मुंबई इंडियंस के लिए 5 खिताब जीता है। गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार ट्रॉफी दिलाई थी। हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न बतौर कप्तान एक एक बार खिताब जीत चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर नहीं, सिर्फ 2 भारतीय कोच ही जीत पाए हैं आईपीएल का खिताब, विदेशियों में फ्लेमिंग सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो