scriptIREW vs PAKW: आयरलैंड ने सभी को चौंकाया, पाकिस्तान की टीम को 13 रन से हराया | Ireland Women beat Pakistan Women in ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IREW vs PAKW: आयरलैंड ने सभी को चौंकाया, पाकिस्तान की टीम को 13 रन से हराया

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: आयरलैंड ने वर्षा प्रभावित मुकाबले में 9 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 69 रन बनाए और पाकिस्तान को 7 विकेट पर 59 के स्कोर पर रोक दिया।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 08:53 pm

satyabrat tripathi

ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड ने ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 में जीत दर्ज करके यादगार दिन मनाया। हालांकि सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में पाकिस्तान को 13 रनों से हराया और सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई किया।

संबंधित खबरें

आयरलैंड ने वर्षा प्रभावित मुकाबले में 9 ओवर के खेल में 5 विकेट पर 69 रन बनाए और पाकिस्तान को 7 विकेट पर 59 रन के स्कोर पर रोक दिया। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि आयरलैंड की टीम ग्रुप-बी से आगे बढ़ गई है और पाकिस्तान को 13वें स्थान के प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
जोहोर क्रिकेट अकादमी ओवल में एलिस वाल्श ने आयरलैंड के लिए 31 रन की पारी में 4 चौके लगाकर शानदार बल्लेबाजी की, जबकि एली मैक्गी ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए।

जवाब में पाकिस्तान 2 ओवर में 24/0 के स्कोर पर ड्राइवर की सीट पर था। हालाकि पाकिस्तान की घबराहट तब शुरू हुई, जब उनके शीर्ष 4 बल्लेबाजों में से 3 रन आउट हो गए जबकि अन्य 4 बल्लेबाजों के स्टंप उखड़ गए।

दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत

सारावाक में दक्षिण अफ्रीका ने बारिश प्रभावित ग्रुप सी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने नाइजीरिया पर 41 रन की जीत दर्ज की, जिसने पहली बार सुपर सिक्स चरण के लिए भी क्वालीफाई किया। सिमोन लौरेंस ने 25 रन बनाए और कराबो मेसो के आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर उन्हें 8 ओवर में 2 विकेट 49 रन बनाने में मदद की। जवाब में लेग स्पिनर सेशनी नायडू ने 2 विकेट के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जिससे नाइजीरिया 8 विकेट पर 23 रन ही बना सकी
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 1st T20: मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम में जगह, ये है हैरान करने वाली वजह

ऑस्ट्रेलिया ने नेपाल को दी शिकस्त

प्रोटियाज की तरह ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपना शानदार रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए कुआलालंपुर में नेपाल को 83 रनों से हराया। नेपाल इस टूर्नामेंट में पावरप्ले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार तीसरे गेम में उसने तीन विकेट जल्दी चटकाए। कप्तान पूजा महातो ने ऑस्ट्रेलिया की इनस मैककॉन को इनस्विंगर से क्लीन बोल्ड किया, उसके बाद सबित्री धामी ने मिड-ऑन पर दो बेहतरीन कैच लपके। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन ओवर के भीतर 3 विकेट पर 14 रन हो गया। इसके बाद काओइम ब्रे और एलेनोर लारोसा ने 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसके बाद हसरत गिल और क्लो एंसवर्थ ने आखिरी दो ओवरों में 29 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए।
140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, नेपाल की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। पूजा महतो को छोड़कर नेपाल की कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सकी। नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 56 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए गिल, जूलियट मॉर्टन और लिली बैसिंगथवेट ने दो-दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / IREW vs PAKW: आयरलैंड ने सभी को चौंकाया, पाकिस्तान की टीम को 13 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो