Jaiswal’s Controversial dismissal: भारत के साथ सरेआम बेईमानी ! आप बताएं फैसला सही या गलत ?
IND VS AUS,4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ( Jaiswal’s Controversial dismissal ) को विवादित तरीके से आउट दिया गया, क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने इस फैसले पर सवाल उठा दिए हैं, इस फैसले पर क्रिकेट जगत में एक नई बहस छिड़ गई है, देखिए आप भी ये वीडियो और बताएं ये फैसला सही है या गलत
IND VS AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन उस वक्त बड़ा विवाद हो गया जब बिना किसी सबूत थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दे दिया। यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस के बाउंसर पर शॉट खेला था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सहित टीम ने करारी अपील की, जिस पर फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया। ऑस्ट्रेलिया को विश्वास था और उसने तुरंत डीआरएस ले लिया। यहां स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं थी बावजूद इसके अंपायर ने यशस्वी को आउट ( Jaiswal’s Controversial dismissal ) करार दिया, जिस पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह अंपायर का गलत फैसला है।
कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने खराब अंपायरिंग पर निशाना साधते हुए कहा- अगर स्निकोमीटर में कुछ नहीं दिखा तो थर्ड अंपायर ने किस वजह से आउट दिया। स्निकोमीटर इसलिए है ताकि क्रिकेट में फैसले सही तरीके से लिए जाएं। अगर उस पर कुछ नहीं था तो थर्ड अंपायर को फील्ड अंपायर के साथ जाना चाहिए। फील्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बदला। बिना किसी सबूत ऐसा होते देखना दुखद है।
वहीं संजय मांजरेकर ने कहा- इस तरह का फैसला मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी नहीं देखा। यह अजीब है। जब आपके पास कोई सबूत नहीं है तो कैसे आउट दे सकते हैं। खराब अंपायरिंग है। महान सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर के साथ ही इरफान पठान भी इस बात से नाखुश दिखे। हालांकि, एक बात जो थी वह यह कि बल्ले से गुजरने के दौरान गेंद में डिफ्लेक्शन था। यह भी रोचक बात है कि गेंद कहीं लगती दिखी भी नहीं। युवा यशस्वी जायसवाल 200 से अधिक गेंद खेल चुके थे। वह शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह मैच ड्रॉ कराने में सफल रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फैंस ने कहा “ये सरासर बेईमानी”
जब फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला तो यशस्वी जायसवाल ने तुंरत अंपायर के पास जाकर बात की। वह खुश नहीं थे। संभव है कि उन्हें कहीं गेंद लगते खुद भी महसूस नहीं हुआ हो। दूसरी ओर, जब आकाश दीप को भी इसी तरह के मामले में अंपायर ने आउट दिया तो टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने छठा गेंदबाज कहते हुए ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लेकिन ऐसे में सवाल उठता है की आखिर क्यों ऐसा हुआ, हालांकि इस घटना को लेकर दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्टस में जबरदस्त आक्रोश है, सोशल मीडिया पर इस फैसले पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है, लोगों का कहना है कि ये सरासर बेईमानी है। दरआसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विवादित तरीके से आउट दिया गया।
71वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार अपील हुई। अंपायर ने आउट नहीं दिया लेकिन इसके बाद पैट कमिंस ने डीआरएस लिया। काफी समय तक रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर चेक किया। उसमें साफ दिख रहा था कि गेंद का संपर्क कहीं नहीं हुआ है।
स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं होने के बाद भी थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दे दिया। स्निकोमीटर पर कुछ नहीं होने के बाद अंपायर ने एक बार फिर रिप्ले चेक किया। उनका कहना था कि गेंद की लाइन चेंज हुई है। इसी वजह से उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट देने का फैसला किया। वे सरप्राइज हो गए। मैदानी अंपायर से बात की लेकिन उनके पास वापस लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। आप भी कमेंट बॉक्स में बताए ये फैसला सही है या गलत…