अपने फाउंडेशन के कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके बिना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एकतरफा हो सकती थी। वह जो करते हैं, वह विशेष है। बुमराह के छोटे रन-अप को लेकर उन्होंने कहा, शानदार युवा खिलाड़ी जिसने खुद को ढालने का तरीका खोज लिया है। जिस तरह से वह आखिरी कुछ स्टेप्स में गेंदबाजी करते हैं, वह अविश्वसनीय है।
मैक्ग्रा ने कहा, मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह बेहतरीन हैं। इसमें कोई शक नहीं है। वह अद्वितीय हैं। उनके गेंदबाजी एक्शन ऐसा है, जिसे आप किसी को नहीं सिखा सकते हैं। उनमें थोड़ा हाइपरएक्सटेंशन हैं, जो मेरे साथ भी हुआ करता था। आप जानते हैं कि वह इससे भी निपट रहे हैं। दोनों तरफ उसका अविश्वसनीय नियंत्रण है, लगता है कि वे उसे अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं। मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उसके आंकड़े अविश्वसनीय हैं। मैं जब उससे मिला था तब वह बहुत ही छोटा था। अब उसकी उपलब्धियां अविश्वसनीय हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा का भविष्य….
चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में काम कर चुके मैक्ग्रा भारत में प्रतिभाओं की मौजूदगी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा का भविष्य उज्ज्वल है। वह बहुत अच्छा युवा तेज गेंदबाज है। मुझे विश्वास है कि उसका करियर शानदार होगा। भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसा केवल गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी है। उसके पास यशस्वी जयसवाल जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। इन युवा खिलाड़ियों की खास बात यह है कि वे बेखौफ खेलते हैं। हमारे पास भी सैम कोंस्टास के रूप में ऐसा ही खिलाड़ी है।
बुमराह ने झटके 30 विकेट
गौरतलब है कि मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद काबिले तारीफ रहा है। उनकी घातक गेंदबाजी का लोहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी माना है। उन्होंने सीरीज में अब तक 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 2.72 की इकॉनमी से कुल 30 विकेट चटकाए हैं। वह अब तक सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका एक इनिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/76 है। सीरीज में अब तक वह सर्वाधिक 3 बार पांच विकेट चटका चुके हैं।