scriptVijay Hazare Trophy में कर्नाटक ने रचा इतिहास, विदर्भ को 36 रनों से हराकर बनी सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने वाली टीम | karnataka wins vijay hazare trophy for 5th time defeat vidarbha by 36 runs in final | Patrika News
क्रिकेट

Vijay Hazare Trophy में कर्नाटक ने रचा इतिहास, विदर्भ को 36 रनों से हराकर बनी सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने वाली टीम

Vijay Hazare Trophy Final: करुण नायर की विदर्भ टीम का विजय हजारे ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है। कर्नाटक ने फाइनल में विदर्भ को 36 रन से हराते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के खिताब पर कब्‍जा जमाया है। ये कर्नाटक का 5वां खिताब है।

नई दिल्लीJan 19, 2025 / 09:50 am

lokesh verma

Vijay Hazare Trophy Final
Vijay Hazare Trophy Final: करुण नायर की अगुआई वाली विदर्भ को रविवार को वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 36 रन से हराकर कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब जीत लिया है। यह कर्नाटक का पांचवां खिताब है, जो उसने जीता है। इसके साथ ही वह पांच खिताबों के साथ टूर्नामेंट जीतने वाली सबसे सफल टीम बन गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 348/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ 48.3 ओवर में 312 रन पर ढेर हो गई। करुण नायर ने टूर्नामेंट का अंत सर्वोच्च स्कोरर के रूप में किया, लेकिन फाइनल में उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा।

संबंधित खबरें

स्मरन का शतक और मनोहर

रविचंद्रन स्मरन के शतक और अभिनव मनोहर के तेज अर्धशतक ने कर्नाटक की जीत में अहम भूमिका निभाई। रविचंद्रन स्मरन ने 92 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। एक समय महज 63 रन के स्‍कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी कर्नाटक की पारी को स्मरन ने संभाला और कृष्णन श्रीजीत के साथ 74 गेंदों पर 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद अभिनव मनोहर ने 42 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे पारी को अंतिम समय में बढ़त मिली और टीम का टोटल स्‍कोर 348 तक पहुंच सका।

विदर्भ के गेंदबाजों ने खूब लुटाए रन

विदर्भ के गेंदबाजों ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन सही समय पर महत्वपूर्ण साझेदारियों को तोड़ने में असमर्थ रहे। नचिकेत भूटे और दर्शन नलकांडे ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे क्रमशः 70 और 67 रन देकर महंगे साबित हुए। यश ठाकुर को एक विकेट मिला, लेकिन उन्‍होंने 10 ओवरों में भी 80 रन लुटा दिए।
यह भी पढ़ें

सब मुझसे पूछे रहे हैं यार… बीवियों वाली बात पर रोहित शर्मा और अजित अगरकर की सीक्रेट बातचीत लीक

विदर्भ की पारी 312 रन पर सिमटी

कर्नाटक के 349 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी विदर्भ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अंत में पूरी टीम महज 312 रन पर सिमट गई। विदर्भ के लिए ध्रुव शोर्य ने 111 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 110 रन की पारी खेली तो हर्ष दुबे ने महज 30 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्‍कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं, कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्‍णा और अभिलाष शेट्टी ने तीन-तीन विकेट लिए। प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब स्‍मरन रविचंद्रन ने तो प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब करूण नायर ने जीता। 

Hindi News / Sports / Cricket News / Vijay Hazare Trophy में कर्नाटक ने रचा इतिहास, विदर्भ को 36 रनों से हराकर बनी सबसे ज्‍यादा खिताब जीतने वाली टीम

ट्रेंडिंग वीडियो