स्मरन का शतक और मनोहर
रविचंद्रन स्मरन के शतक और अभिनव मनोहर के तेज अर्धशतक ने कर्नाटक की जीत में अहम भूमिका निभाई। रविचंद्रन स्मरन ने 92 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। एक समय महज 63 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी कर्नाटक की पारी को स्मरन ने संभाला और कृष्णन श्रीजीत के साथ 74 गेंदों पर 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इसके बाद अभिनव मनोहर ने 42 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 79 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे पारी को अंतिम समय में बढ़त मिली और टीम का टोटल स्कोर 348 तक पहुंच सका।
विदर्भ के गेंदबाजों ने खूब लुटाए रन
विदर्भ के गेंदबाजों ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन सही समय पर महत्वपूर्ण साझेदारियों को तोड़ने में असमर्थ रहे। नचिकेत भूटे और दर्शन नलकांडे ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे क्रमशः 70 और 67 रन देकर महंगे साबित हुए। यश ठाकुर को एक विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में भी 80 रन लुटा दिए। विदर्भ की पारी 312 रन पर सिमटी
कर्नाटक के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अंत में पूरी टीम महज 312 रन पर सिमट गई। विदर्भ के लिए ध्रुव शोर्य ने 111 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 110 रन की पारी खेली तो हर्ष दुबे ने महज 30 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं, कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने तीन-तीन विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब स्मरन रविचंद्रन ने तो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब करूण नायर ने जीता।