अनुकूल रॉय ने दिया यह अपडेट..
हालाकि इसको लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, यह चोट उतनी गंभीर नहीं है। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। वहीं टीम के साथ खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने बताया कि उनको कुछ टांके लगे हैं, लेकिन यह दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच प्रशांत पंचाडा उनकी चोट की जांच करेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। उसने 10 मैच में चार जीत और 5 हार के साथ कुल 9 अंक है। अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कुल 4 मैच में से सिर्फ तीन जीतने हैं। उन्हें इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। यदि चोट के चलते मैच से बाहर होते हैं तो यह टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।