अगर मैच रद्द हुआ तो KKR की प्लेऑफ उम्मीदों पर संकट
KKR की नजरें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाने पर हैं। लेकिन अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो केकेआर अधिकतम 16 अंकों तक ही पहुंच पाएगा। ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे नेट रन रेट (NRR) के भरोसे रहना पड़ सकता है, जो स्थिति को बेहद पेचीदा बना देगा।कोलकाता के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 4 मई को कोलकाता में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिन के समय तेज गर्मी और उमस महसूस की जा सकती है औरमैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, ऐसे में खिलाड़ियों को तेज गर्मी और ऊंची आर्द्रता का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, बारिश की थोड़ी-सी भी बढ़ोतरी मैच के आयोजन में बाधा बन सकती है।