MI vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कुल 34 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी रहा है। मुंबई इंडियंस ने जहां इन मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 23 मैच में जीत हासिल की है, वहीं उसे 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में KKR और MI के बीच हुए भिड़ंत पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच यहां कुल 11 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में भी मुंबई इंडियंस का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी रहा। मुंबई इंडियंस ने इस मैदान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 2 मैच में हार झेलनी पड़ी है। मुंबई इंडियंस को इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी बार पिछले सीजन के 51वें मैच में 24 रन से हराया था।
दोनों स्क्वाड इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, विल जैक, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, कर्ण शर्मा, जसप्री बुमराह, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत। कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, सुनील नरेन, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल।