टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 में से 2 टेस्ट जीतने और एक ड्रॉ कराने की जरूरत है। तीनों टेस्ट जीत जाए तो सोने पर सुहागा होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल की रेस में शामिल है और उन्हें टीम इंडिया को ही चुनौती देनी है। देखा जाए तो यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने का जरिया बन गया है। जो भी टीम सीरीज जीतेगी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने लगभग अपना स्थान फाइनल में पक्का कर लिया है। ऐसे में बचे हुए एक स्थान के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस सीरीज को जीतने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को फॉर्म में लौटना होगा। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो ट्रैविस हेड 3 पारियों में 240 रन बनाकर सबसे आगे हैं। इसके बाद दूसरे से लेकर छठे नंबर तक भारतीय बल्लेबाज भरे पड़े हैं। यशस्वी जायसवाल ने 4 पारियों में 185, नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 पारियों में 163, केएल राहुल ने 4 पारियों में 147, विराट कोहली ने 4 पारियों में 123 और ऋषभ पंत ने 4 पारियों में 87 रन बनाए हैं।