scriptरोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल IPL में रचा इतिहास, एक बार में ही तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड | Mumbai Indians vs Chennai Super Kings Match Highlights Rohit Sharma Records in IPL | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल IPL में रचा इतिहास, एक बार में ही तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड

Rohit Sharma Records in IPL: मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को वानखेड़े में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्‍होंने नाबाद 76 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

भारतApr 21, 2025 / 08:05 am

lokesh verma

Rohit Sharma Records in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई ने एक विकेट के नुकसान पर 26 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। एमआई के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 तो रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का ये पहला अर्धशतक है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।

संबंधित खबरें

आईपीएल में सबसे ज़्यादा PoTM अवॉर्ड

25 – एबी डिविलियर्स
22 – क्रिस गेल
20 – रोहित शर्मा*
19 – विराट कोहली
18 – डेविड वॉर्नर
18 – एमएस धोनी

CSK के खिलाफ MI के लिए 100 से ज़्यादा की पार्टनरशिप

126 – रोहित शर्मा और एस तेंदुलकर, 2012 (दूसरा विकेट)
119 – रोहित शर्मा और एल सिमंस, 2015 (दूसरा विकेट)
116* – क्यू डी कॉक और ईशान किशन, 2020 (पहला विकेट)
114* – रोहित शर्मा और सूर्यकुमार, 2025 (दूसरा विकेट)*

आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन

8326 – विराट कोहली
6786 – रोहित शर्मा*
6769 – शिखर धवन
6565 – डेविड वॉर्नर
5528 – सुरेश रैना

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया

CSK के लिए सबसे ज़्यादा हार का अंतर (विकेट के हिसाब से)

MI के खिलाफ़ 10 विकेट, शारजाह, 2020
9 विकेट बनाम MI, वानखेड़े, 2008
9 विकेट बनाम MI, वानखेड़े, 2025*

IPL में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा जीत

24 – MI बनाम KKR (35 मैच)
21 – CSK बनाम RCB (34 मैच)
21 – KKR बनाम PBKS (34 मैच)
21 – MI बनाम CSK (39 मैच)*

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल IPL में रचा इतिहास, एक बार में ही तोड़ डाले इतने रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो