श्रीकांत बोले- केएल राहुल या पंत को सौंपे जिम्मेदारी
पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत का कहना है कि गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में भी पक्की नहीं है। ऐसे में उन्हें कैसे कमान सौंपी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल या ऋषभ पंत में से किसी को ये जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। वहीं, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अगले नंबर 4 के सवाल पर कहा कि मेरे हिसाब से केएल राहुल इस स्थान के लिए फिट हैं। आगे चलकर वह टेस्ट क्रिकेट में अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। उनके पास तकनीक है। इसलिए मैनेजमेंट को उन्हें भूमिका देनी चाहिए।
गावस्कर ने बताया आखिर बुमराह को क्यों बनाए कप्तान?
वहीं, सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा से कहा कि मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह ही कप्तान होंगे। मुझे पता है कि उनके वर्कलोड को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन इसी वजह से उन्हें ही कमान सौंपनी चाहिए। अगर आप किसी और को कप्तान बनाएंगे तो वह हमेशा बुमराह से अतिरिक्त ओवर कराना चाहेगा। वह आपका नंबर-1 गेंदबाज है। वह सबसे अच्छी तरह जानता है कि कब गेंदबाजी करनी है और कब ब्रेक लेना है। मांजरेकर ने जताई हैरानी
शुभमन गिल को टेस्ट टीम कमान बनाए जाने की रिपोर्ट्स के बीच संजय मांजरेकर ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि हम टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह के अलावा किसी अन्य ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों को लेकर चिंतित हैं? तो अपने उपकप्तान को सावधानीपूर्वक चुनें।
बुमराह सबसे बड़े दावेदार
वहीं, बीजीटी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को ही टेस्ट कप्तान बनना चाहिए। वही इस पद के सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर पूरी नई टीम होगी, जिसमें बुमराह संभवतः सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे। बुमराह कप्तानी के विकल्पों में सबसे आगे हैं। हालांकि चयनकर्ता उनकी शारीरिक क्षमता के आधार पर फैसला लेंगे।