scriptNZ vs PAK: न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी वाली पाकिस्तान की वनडे टीम में इस खिलाड़ी की होने जा रही एंट्री | Pakistan pacer Haris Rauf returns to Pakistan ODI squad against New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी वाली पाकिस्तान की वनडे टीम में इस खिलाड़ी की होने जा रही एंट्री

NZ vs PAK: टी-20 अंतररराष्ट्रीय सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारतMar 27, 2025 / 12:25 am

satyabrat tripathi

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से गंवाने वाली पाकिस्तान टीम के वनडे स्क्वाड में तेज गेंदबाज हारिस रउफ को शामिल किया गया है। हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

SRH vs LSG Probable Playing 11: हैदराबाद में फिर रनों की बारिश संभव, सनराइजर्स के सामने होगी लखनऊ सुपर जायंट्स, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग-11

हालाकि बुधवार को समाप्त हुई टी-20 सीरीज में रउफ सात विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे। इसके चलते पाकिस्तान टीम प्रबंधन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को मजबूर होना पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच आकिब जावेद ने वनडे में एक रिजर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज को भी शामिल किए जाने का अनुरोध किया था। शनिवार से नेपियर में शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद हारिस या उस्मान खान को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज 4-1 से जीती

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में बुधवार को पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के आखिरी मुकाबले में 60 गेंद शेष रहते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 2 विकेट के गंवाकर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह कीवी टीम ने पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पाकिस्तान से 4-1 से जीत ली।
यह भी पढ़ें

NZ vs PAK: टिम सीफर्ट ने मार-मार कर पाकिस्तानी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, न्यूजीलैंड ने 4-1 से टी-20 सीरीज की अपने नाम

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में 25 मार्च, दूसरा हैमिल्टन में 2 अप्रेल जबकि तीसरा और आखिर वनडे मैच माउंट माउंगानुई में 5 अप्रैल को खेला जाएगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी वाली पाकिस्तान की वनडे टीम में इस खिलाड़ी की होने जा रही एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो