30 गज के घेरे से बाहर थे रियान पराग
दरअसल, जोफ्रा आर्चर पारी का अंतिम ओवर फेंक रहे थे और
आईपीएल के नियम के तहत 30 गज के घेरे कम से कम चार फील्डर का होना अनिवार्य है। इस ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी तो ऑफ साइड में 30 गज के घेरे के अंदर थे, लेकिन चौथे खिलाड़ी रियान पराग मिड ऑन पर घेरे के बाहर खड़े थे। उस हिसाब से जोफ्रा आर्चर की आखिरी गेंद नो बॉल होनी चाहिए थी।
संजू सैमसन आलती-पालती मारकर बैठे
अंपायर ने नो बॉल चेक करने का इशारा किया तो रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जयसवाल और हसरंगा ने काफी देर तक अंपायरों से बात करने लगे। वहीं, राजस्थान के कप्तान इस ड्रामे और मैच समाप्ति में देरी होती देख वहीं, आलती-पालती मारकर बैठ गए। अंपायरों को नो बॉल के साथ पंजाब किंग्स को फ्री हिट देनी चाहिए थी, लेकिन काफी चर्चा के बाद भी अंपायरों ने नो बॉल नहीं देकर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। देखा जाए तो इस नो बॉल से मैच के रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था, लेकिन इतना समय लेकर भी सही निर्णय नहीं देना क्रिकेट फैंस के गले नहीं उतर रहा है। पोंटिंग ने की थर्ड अंपायर से बात
पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग ने भी इस पर सवाल उठाते हुए चौथे अंपायर से मुस्कुराते हुए बातचीत की। शायद वह यही पूछ रहे थे कि नो बॉल क्यों नहीं दी गई। अंपायरों के फैसले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।