scriptPBKS vs RCB: Phalodi Satta Bazar ने की भविष्यवाणी, IPL के क्वालीफायर-1 में जीतकर यह टीम बनाएगी फाइनल में जगह | Phalodi Satta Bazar Prediction for PBKS vs RCB qualifier one match at IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RCB: Phalodi Satta Bazar ने की भविष्यवाणी, IPL के क्वालीफायर-1 में जीतकर यह टीम बनाएगी फाइनल में जगह

PBKS vs RCB – Qualifier-1 Prediction: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को आईपीएल 2025 का ‘टिकट टू फाइनल’ मिल जाएगा। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि दोनों में से कौनसी टीम प्लेऑफ का पहला मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी।

चंडीगढ़ पंजाबMay 29, 2025 / 03:04 pm

Tanay Mishra

PBKS vs RCB - Qualifier-1 match prediction according to Phalodi Satta Bazar

PBKS vs RCB – Qualifier-1 match prediction according to Phalodi Satta Bazar

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) के 18वें सीज़न का पहला प्लेऑफ मैच आज, गुरुवार, 29 मई को खेला जाएगा। पंजाब किंग्स – पीबीकेएस (Punjab Kings – PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru – RCB) के बीच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम पर पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के बाद पीबीकेएस पॉइंट्स टेबल में पहले, तो आरसीबी दूसरे स्थान पर रही। अब क्वालीफायर-1 मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसे ‘टिकट टू फाइनल’ मिल जाएगा। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि पीबीकेएस बनाम आरसीबी (PBKS vs RCB) के बेच खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मैच में किस टीम को जीत के साथ आईपीएल के फाइनल में जगह मिलेगी।

संबंधित खबरें

कौनसी टीम बनाएगी आईपीएल के फाइनल में जगह?

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में पंजाब को बेंगलुरु के खिलाफ जीत मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस साल आईपीएल में दोनों टीमें एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुकी है। ऐसे में दोनों के बीच पहले क्वालीफायर मैच में कांटे की टक्कर होगी, लेकिन फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार आरसीबी के खिलाफ पीबीकेएस का पलड़ा भारी रह सकता है। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं।

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़र?

पंजाब की बात करें, तो कप्तान श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर नज़र रहेंगी और साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार भी। वहीं बेंगलुरु को फाइनल में पहुंचाने की ज़िम्मेदारी कप्तान रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या और जोश हेज़लवुड के कंधों पर रहेगी।
shreyas and virat

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RCB: Phalodi Satta Bazar ने की भविष्यवाणी, IPL के क्वालीफायर-1 में जीतकर यह टीम बनाएगी फाइनल में जगह

ट्रेंडिंग वीडियो