यह भी पढ़ें
अंबाती रायडू ने चुनी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
उन्होंने कहा, अगर बात की जाए कि कौन सी टीम अच्छी है और कौन सी खराब, तो मैं यह बता दूं कि मैं खेल की तकनीक का एक्सपर्ट नहीं हूं। जो इसकी टेक्निक जानते-समझते हैं, वही इसके बार में बता सकते हैं कि किसका खेल अच्छा है। लेकिन कुछ परिणाम से पता चलता है, जैसा कि हाल में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। दोनों टीमों के बीच हुए मैच में जो परिणाम आया, उससे ही पता चला कि कौन सी टीम बेहतर है।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को था हराया
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत 23 फरवरी को दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सऊद शकील के अर्द्धशतक (62 रन, 76 गेंद) के बावजूद पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई थी। कुलदीप यादव ने भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट जबकि हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके थे। जवाब में विराट कोहली के नाबाद शतक (100) और श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतक (56 रन) से भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। यह भी पढ़ें