scriptपाकिस्तान का वो खौफनाक मंजर… एयरपोर्ट पर ही फूट-फूटकर रोने लगा इंग्लैंड का क्रिकेटर, डेरिल मिचेल बोले- फिर कभी नहीं आऊंगा | psl 2025 rishad hossain relieved overseas players depart pakistan | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान का वो खौफनाक मंजर… एयरपोर्ट पर ही फूट-फूटकर रोने लगा इंग्लैंड का क्रिकेटर, डेरिल मिचेल बोले- फिर कभी नहीं आऊंगा

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के बीच विदेश खिलाड़ी पीएसएल 2025 छोड़कर दुबई पहुंच चुके हैं। जहां से वह अपने-अपने देश के लिए उड़ान भरेंगे। दुबई पहुंचकर इन प्‍लेयर्स ने पाकिस्तान के खौफनाक मंजर को साझा किया है।

भारतMay 11, 2025 / 08:36 am

lokesh verma

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पीसीबी ने भी 9 मई को पीएसएल 2025 को सस्‍पेंड कर दिया था। पाकिस्‍तान के माहौल को देखते हुए टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रहे सभी विदेशी खिलाड़ी स्‍वदेश लौटना चाहते थे। अब ये सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं, जहां से अपने-अपने देश के लिए रवाना होंगे। इन विदेशी खिलाड़ियों ने अब पाकिस्तान से निकलने के बाद वहां के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। ये सभी तनाव के माहौल में पाकिस्तान से निकलकर अब राहत महसूस कर रहे हैं। बांग्‍लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन ने बताया कि दुबई पहुंचने पर जब हमें पता चला कि हमारे उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही वहां मिसाइल हमला हुआ तो सभी सहम उठे।

संबंधित खबरें

‘हमारे परिवारों ने कई रातें बिना सोए बिताई’

रिशाद हुसैन ने बताया कि वह और अन्य सभी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ दिन तनावपूर्ण माहौल में बिताने के बाद अब दुबई पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुबई पहुंचने पर जब हमें पता चला कि हवाई अड्डे से हमारे उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही मिसाइल हमला हुआ है। ये खबर हमारे लिए डराने वाली और दुखद थी। हमारे परिवारों ने कई रातें बिना सोए बिताई हैं।

एयरपोर्ट पर रोने लगा ये खिलाड़ी

रिशाद ने आगे बताया कि इंग्लैंड के टॉम कुरेन को लेकर कहा कि जब वह हवाई अड्डे पर गए तो पता चला कि हवाई अड्डा बंद हो गया है। यह सुन वह एक छोटे बच्चे की तरह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्‍होंने बताया कि डेरिल मिचेल, सैम बिलिंग्स, कुशल परेरा और डेविड वीसे सभी बहुत डरे हुए थे। दुबई पहुंचते ही डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि अब वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें

RCB सीजन के बीच बदलने वाली थी अपना कप्तान, IPL 2025 स्‍थगित होने बाद हुआ बड़ा खुलासा

फिर से शुरू होगा आईपीएल

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 मई को ही पीएसएल 2025 को स्थगित करने का ऐलान कर दिया था। उसके कुछ ही घंटों बाद ही बीसीसीआई ने भी आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्‍पेंड कर दिया था। उम्मीद है कि बोर्ड फिर से टूर्नामेंट को शुरू कर सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान का वो खौफनाक मंजर… एयरपोर्ट पर ही फूट-फूटकर रोने लगा इंग्लैंड का क्रिकेटर, डेरिल मिचेल बोले- फिर कभी नहीं आऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो