‘हमारे परिवारों ने कई रातें बिना सोए बिताई’
रिशाद हुसैन ने बताया कि वह और अन्य सभी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में कुछ दिन तनावपूर्ण माहौल में बिताने के बाद अब दुबई पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुबई पहुंचने पर जब हमें पता चला कि हवाई अड्डे से हमारे उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही मिसाइल हमला हुआ है। ये खबर हमारे लिए डराने वाली और दुखद थी। हमारे परिवारों ने कई रातें बिना सोए बिताई हैं।
एयरपोर्ट पर रोने लगा ये खिलाड़ी
रिशाद ने आगे बताया कि इंग्लैंड के टॉम कुरेन को लेकर कहा कि जब वह हवाई अड्डे पर गए तो पता चला कि हवाई अड्डा बंद हो गया है। यह सुन वह एक छोटे बच्चे की तरह फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि डेरिल मिचेल, सैम बिलिंग्स, कुशल परेरा और डेविड वीसे सभी बहुत डरे हुए थे। दुबई पहुंचते ही डेरिल मिचेल ने मुझसे कहा कि अब वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं आएंगे। फिर से शुरू होगा आईपीएल
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 मई को ही पीएसएल 2025 को स्थगित करने का ऐलान कर दिया था। उसके कुछ ही घंटों बाद ही बीसीसीआई ने भी आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। उम्मीद है कि बोर्ड फिर से टूर्नामेंट को शुरू कर सकता है।