scriptIPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले बढ़ी RCB की मुश्किलें, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल | rcb setback before ipl-2025-restart hazlewood-suffering-from-injury-doubtful-to play again for bengaluru | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले बढ़ी RCB की मुश्किलें, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

RCB Injury Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खेलने से बच सकते हैं, जिसकी वजह है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी।

भारतMay 11, 2025 / 06:49 pm

Vivek Kumar Singh

RCB in IPL 2025
IPL 2025 Injury Update: बीसीसीआई सीमा पार तनाव के कारण अस्थायी निलंबन के बाद आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना ही सीजन पूरा करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, जो पहले से ही कंधे की चोट से जूझ रहे थे। वह 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मुकाबले से चूक गए थे और 9 मई को टूर्नामेंट रोक दिए जाने से पहले उनके अगले मैच के लिए भी खेलना अनिश्चित था। अब, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship Final) फाइनल के साथ, आईपीएल के लिए उनका भारत लौटना असंभव सा लग रहा है।

वापसी से बच सकते हैं हेजलवुड

हेजलवुड ने इस साल की शुरुआत में साइड स्ट्रेन और पैर की समस्या सहित कई चोटों से उबरने के लिए रिहैब गए, लय हासिल करने के लिए आईपीएल खेल रहे थे। उनकी सुधार के बावजूद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रुख अपनाने की उम्मीद है। जून की शुरुआत में इंग्लैंड में होने वाले प्री-डब्ल्यूटीसी फाइनल कंडीशनिंग कैंप के साथ, उनका टेस्ट टीम में शामिल होना लगभग तय है। ऐसे में वह आईपीएल में वापसी से बच सकते हैं।
वह एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नहीं हैं, जिनकी आईपीएल में भागीदारी सवालों के घेरे में है। पैट कमिंस और ट्रैविस हेड, जिनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहना पसंद कर सकते हैं। पांचवें स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मिशेल स्टार्क को टीम की प्रतिबद्धताओं और राष्ट्रीय कर्तव्य के बीच संतुलन बिठाने के लिए मुश्किल निर्णय का सामना करना पड़ सकता है।
अनिश्चितता को और बढ़ाने वाली बात यह है कि निलंबन के 24 घंटे के भीतर भारत से चले गए विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को वापस लाने की लॉजिस्टिक चुनौती है। न्यूजीलैंड के अधिकांश सदस्य पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अभी यह तय करना है कि उसके खिलाड़ी 25 मई की एनओसी की समयसीमा से आगे अपना प्रवास बढ़ा सकते हैं या नहीं। सीएसए बोर्ड से रविवार को इस पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है, जिसमें खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले बढ़ी RCB की मुश्किलें, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो