scriptये मेरे IPL कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत… लो स्कोरिंग मैच में पंजाब की जीत को लेकर बोले पोंटिंग | punjab kings coach ricky ponting says this is the best victory of my coaching career | Patrika News
क्रिकेट

ये मेरे IPL कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत… लो स्कोरिंग मैच में पंजाब की जीत को लेकर बोले पोंटिंग

Ricky Ponting on PBKS Victory: केकेआर के खिलाफ पंजाब किंग्‍स की इतिहासिक जीत के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि इसमें लगभग सभी का योगदान रहा। मैंने कई आईपीएल मैचों में कोचिंग की है, लेकिन यह मेरे लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत है।

भारतApr 16, 2025 / 04:02 pm

lokesh verma

Ricky Ponting on PBKS Victory: पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल 2014 से ही किसी ना किसी आईपीएल टीम के कोच रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली जीत को अपने कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दिया है। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने 112 के छोटे से लक्ष्य का बचाव किया, जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे छोटे लक्ष्य के बचाव का रिकॉर्ड है। इस मैच में पंजाब की टीम को 16 रनों की जीत मिली, उनके गेंदबाजों ने केकेआर को सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट कर दिया।

‘सीजन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण’

पोंटिंग ने इस जीत को ‘सीजन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण’ कहा। पोंटिंग ने कहा कि अभी भी मेरे हृदय की गति बढ़ी हुई है। शायद यह 200 से ऊपर होगा। 50 की उम्र में मैं ऐसे मैच और नहीं चाहता। यह दिखाता है कि क्रिकेट कितना मजेदार खेल है। तीन दिन पहले ही हम 246 रन (245) को नहीं बचा पाए थे और तीन दिन बाद ही हमने 112 (111) के स्कोर को बचा लिया। दूसरी पारी शुरू होने से पहले मैंने लड़कों से कहा था कि कई बार छोटे लक्ष्य बहुत मुश्किल होते हैं। विकेट उतना आसान नहीं था और मुझे लग रहा था कि मैच फंसेगा।

‘मैंने उनकी आंखों में आंख डालकर पूछा था’

उन्होंने आगे कहा कि युजवेंद्र चहल बेहतरीन रहे। उन्होंने शानदार स्पैल किया। मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था, क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस मैच के अभ्यास सत्र से पहले मैंने उनकी आंखों में आंख डालकर उनसे पूछा कि ‘क्या तुम ठीक हो?’, उन्होंने कहा- ‘हां, मैं 100% ठीक हूं और मुझे खिलाओ।’ इसके बाद उन्होंने क्या शानदार गेंदबाजी की।
यह भी पढ़ें

PBKS जीतेगी किसी ने नहीं सोचा था… सबा करीम हुए पंजाब किंग्स के मुरीद

यह मेरे लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत- पोंटिंग

पारी के बीच में ड्रेसिंग रूम में क्या बात हुई, इस पर पोंटिंग ने कहा कि इस मैच में मैच-अप के कारण अर्शदीप सिंह की जगह मार्को यानसन और जेवियर बार्टलेट ने नई गेंद संभाली। हमने बात की अगर ऐसे मैचों में जीत मिलती है तो यादगार होती है। अगर हम जीत दर्ज कर लेते हैं तो ऐसी जीत में लगभग सभी का योगदान होगा। मैंने कई आईपीएल मैचों में कोचिंग की है, लेकिन यह मेरे लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत है।

‘हम इस मैच को हार गए होते तो भी मैं इस टीम पर गर्व करता’

पोंटिंग ने कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी और शॉट सेलेक्शन बहुत खराब था, लेकिन उनकी गेंदबाजी, कैचिंग और फील्डिंग पर सवाल था, जो कि इस मैच में सुधरा हुआ नजर आया। इसलिए वह इस मैच से बहुत संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम इस मैच को हार गए होते तो भी दूसरी पारी के खेल के लिए मैं इस टीम पर गर्व करता। हमने एक-दो जल्दी विकेट लिए और फिर टीम में ऊर्जा आ गई, जो कि हम पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजी और फील्डिंग के दौरान चूक कर रहे थे। आज सबके अंदर वह ऊर्जा देखने को मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / ये मेरे IPL कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत… लो स्कोरिंग मैच में पंजाब की जीत को लेकर बोले पोंटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो