scriptRCB vs PBKS: ये हमारे लिए एक बड़ा सबक… पंजाब से हार के बाद रजत पाटीदार ने बताया कहां हुई चूक | RCB vs PBKS Highlights Royal Challengers Bengaluru captain rajat patidar told the reasons for defeat against Punjab Kings | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs PBKS: ये हमारे लिए एक बड़ा सबक… पंजाब से हार के बाद रजत पाटीदार ने बताया कहां हुई चूक

RCB vs PBKS Highlights: बेंगलुरु में शुक्रवार को खेले गए बारिश बाधित मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने आरसीबी को पांच विकेट से मात दी। इस हार के लिए आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया।

भारतApr 19, 2025 / 08:09 am

lokesh verma

Rajat Patidar

Rajat Patidar

RCB vs PBKS Highlights: आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 34वें बारिश बाधित मैच में पंजाब टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। बारिश के चलते 14-14 के इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को पांच विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए आरसीबी को उसके घर में पांच विकेट से शिकस्‍त दी। इस हार के बाद आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार ने कहा कि ये हमारे लिए एक बड़ा सबक है। लगातार विकेट खोना हमारी हार का प्रमुख कारण रहा।

ये हमारे लिए एक बड़ा सबक- रजत पाटीदार

मैच के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि बारिश के चलते शुरू में विकेट चिपका हुआ था, लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में और बेहतर कर सकते थे। साझेदारी महत्वपूर्ण है, लेकिन हमने लगातार विकेट खो दिए। ये हमारे लिए एक बड़ा सबक है। वहीं, उन्‍होंने पडिक्‍कल के नहीं खेलने पर कहा कि हमें शर्तों के कारण वह बदलाव करना पड़ा है। 

‘बल्लेबाजी में अपनी कुछ गलतियों को ठीक करना होगा’ 

पाटीदार ने कहा कि विकेट इतना बुरा नहीं था। वह लंबे समय तक कवर था। पिच से उनके गेंदबाजों को मदद मिली। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसे खेलता है? हमें अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने और कुल जीत हासिल करने की आवश्यकता है। हमारी गेंदबाजी यूनिट बहुत अच्छा कर रही है। यह हमारे लिए सकारात्मक है। हम बल्लेबाजी इकाई में अपनी कुछ गलतियों को ठीक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

LSG से भिड़ंत से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बुरी खबर, धाकड़ ओपनर के खेलने पर संशय

श्रेयस ने नेहल और चहल की तारीफ की

वहीं, पंजाब कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि मार्को इस विकेट पर थोड़ा सा उछाल निकालने में सक्षम था। वह घातक गेंदबाजी कर रहा था। बाकी गेंदबाजों ने उसकी मदद की। हम नहीं जानते थे कि विकेट कैसे खेलने जा रहा था। जब मैंने अर्शदीप के साथ एक चैट की, तो उन्होंने कहा कि इस विकेट पर हार्ड लंबाई की गेंदों को हिट करना बहुत मुश्किल होगा।
आपको चार्ज लेने के लिए एक बल्लेबाज की आवश्यकता है। नेहल अपने दृष्टिकोण में शानदार थे। वहीं, मैंने चहल से कहा कि आप एक मैच विजेता हैं और आपको हमें जितना संभव हो उतना विकेट प्राप्त करने की आवश्यकता है। संभवतः वह आईपीएल में अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs PBKS: ये हमारे लिए एक बड़ा सबक… पंजाब से हार के बाद रजत पाटीदार ने बताया कहां हुई चूक

ट्रेंडिंग वीडियो