इस सीज़न की शुरुआत में उंगली की चोट के चलते संजू सैमसन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर पहले तीन मैच खेले थे। ऐसे में टीम की कमान रियान पराग ने संभाली थी। इसके बाद सैमसन ने कप्तान के रूप में वापसी की और चार मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें चोट लग गई और वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। यह चोट साइड स्ट्रेन की थी, जिसके कारण वे अगले तीन मुकाबलों से बाहर हो गए। इस दौरान एक बार फिर रियान पराग को टीम की कप्तानी सौंपी गई।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सवाल पर द्रविड़ ने कहा, “साइड स्ट्रेन जैसी चोटें कभी-कभी पेचीदा हो सकती हैं। संजू की अच्छी देखभाल की जा रही है और हम हर दिन उनकी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं। हमारी कोशिश है कि किसी भी तरह की जल्दबाज़ी न की जाए ताकि उनकी लंबी अवधि की सेहत पर असर न पड़े।”
उन्होंने आगे कहा, “संजू की रिकवरी अच्छी है, लेकिन हम इसे रोज़-रोज़ मॉनिटर कर रहे हैं। हर दिन मेडिकल टीम से रिपोर्ट आती है कि वे खेल के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। इस प्रक्रिया में हम धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं और उनकी सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं।”
राहुल द्रविड़ के इस बयान से स्पष्ट है कि संजू सैमसन को लेकर टीम सतर्क रुख अपनाए हुए है और वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शायद नहीं खेलेंगे।