राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल और 23 दिन की उम्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ ने अंतिम एकादश में आकाशदीप की जगह प्रिंस यादव को जगह दी है जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव इंपेक्ट प्लेयर के रुप में टीम में हैं, वहीं राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन की जगह एक बार फिर से रियान पराग को टीम की कमान दी गयी है। सैमसन दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गये थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर लखनऊ के कप्तान रिषभ पंत ने कहा, “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे, पिच सूखी लग रही है तो हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। मैदान पर फिलहाल ओस नहीं है, ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना ठीक होगा। फॉर्म में वापस आना और टीम के लिए योगदान देना अच्छा लगा। कभी-कभी समय लगता है, और पिछले मैच में मुझे वो समय मिला। आज के मैच में आकाशदीप की जगह प्रिंस यादव को मौका मिला है।”
रियान पराग ने कहा “ हम टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना चाहते थे। युवा खिलाड़ी वैभव को मौका मिला है। ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है, हम कुछ छोटी-छोटी चीज़ें सही कर रहे हैं, लेकिन अब तक एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें यहां खेलना पसंद है, हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं और उम्मीद है कि इसका फायदा उठा पाएंगे।”
टीम इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इंपैक्ट सब: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुनाल सिंह राठौड़।
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर / कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
इंपैक्ट सब: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह।