एक समय ऐसा भी था जब पाटीदार को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला था। पिछले चार सालों में उन्होंने कड़ी मेहनत की और अब वह आईपीएल की सबसे चर्चित टीम के कप्तान बन गए हैं। आईपीएल 2021 में पाटीदार ने आरसीबी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन उस सीजन में वे कुछ खास नहीं कर पाये थे। जिसके चलते आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे थे। मात्र 20 लाख का बेस प्राइज़ होने के बावजूद उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा था।
लेकिन आधे सीजन में आरसीबी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें अपने साथ जोड़ा लिया। आरसीबी ने एलिमिनेटर में जगह बनाई ऐसे में पाटीदार को ज्यादा लीग मुक़ाबले खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ उन्होंने अपने करियर की ससबे अच्छी पारी खेली। उस मुक़ाबले में पाटीदार ने 54 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए। इसी पारी के दम पर आरसीबी को जीत मिली और रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। यहा से इंदौर के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी किस्मत खुद लिख डाली।
रजत ने 2021 में फ्रैंचाइजी में शामिल होने के बाद से तीन सत्रों के 28 मैचों में 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक जमाए। आरसीबी ने नवंबर में हुई मेगा नीलामी से पहले रजत को 11 करोड़ में रिटेन किया था।
रजत पाटीदार के लिए सबसे शानदार सीजन 2024 का रहा, जहां उन्होंने 15 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 395 रन बनाए थे। तब उनकी औसत 30.38 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 177.13 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन था। रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे। इससे पहले राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), अनिल कुंबले (35), डेनियल वेटोरी (28), विराट कोहली (143),शेन वॉटसन (3) और फाफ डु प्लेसिस (42) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची लेकिन वह अभी तक खिताब नहीं जीत पाई हैं।