script‘कोई पछतावा नहीं था…’, रिटायरमेंट से पहले कोहली ने इस दिग्गज से की थी बात, सामने आई संन्यास की वजह | Ravi Shastri reveals conversation with Virat Kohli ahead of shock retirement from Test Cricket | Patrika News
क्रिकेट

‘कोई पछतावा नहीं था…’, रिटायरमेंट से पहले कोहली ने इस दिग्गज से की थी बात, सामने आई संन्यास की वजह

रवि शास्त्री ने बताया कि उन्होंने सोचा था कि विराट अभी 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि कोहली मानसिक रूप से थक चुके थे और उनका शरीर भी अब साथ नहीं दे रहा था। यही वजह रही कि उन्होंने यह बड़ा फैसला ले लिया।

भारतMay 16, 2025 / 08:49 am

Siddharth Rai

Virat Kohli Test Retirement

विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया

Virat Kohli Retirement: भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, जिससे सभी लोग हैरान रह गए। कोहली के जाने से टीम में अनुभव की कमी साफ दिखने लगी है। इससे पहले ही स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में कोहली का जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हर किसी के मन में यही सवाल था कि विराट ने अचानक ऐसा फैसला क्यों लिया। इस पर अब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया है।

शास्त्री को भी हुआ था हैरानी

रवि शास्त्री ने बताया कि विराट के फैसले से उन्हें भी बहुत हैरानी हुई। उन्होंने सोचा था कि विराट अभी 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकते थे। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि कोहली मानसिक रूप से थक चुके थे और उनका शरीर भी अब साथ नहीं दे रहा था। यही वजह रही कि उन्होंने यह बड़ा फैसला ले लिया।

निजी बातचीत में कोहली ने कही साफ बात

शास्त्री ने बताया, “मैंने विराट से इस बारे में एक हफ्ते पहले बात की थी। वह बिल्कुल साफ थे कि उन्होंने भारतीय टीम के लिए सब कुछ दे दिया है और अब कोई पछतावा नहीं है। मैंने कुछ निजी सवाल पूछे, और उन्होंने साफ तौर पर बताया कि अब उनके मन में कोई संदेह नहीं बचा है। तब मुझे भी लगा कि अब यही सही समय है।” शास्त्री ने आगे कहा, “शारीरिक रूप से भले ही वो टीम के कई खिलाड़ियों से ज्यादा फिट थे, लेकिन जब मन थक जाता है, तो वह शरीर को भी संकेत देने लगता है कि अब बहुत हो गया।”

दुनिया भर में है विराट का बड़ा नाम

शास्त्री ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, “उन्हें पूरी दुनिया से सम्मान मिला है। पिछले 10 सालों में उनका फैन बेस किसी भी खिलाड़ी से बड़ा रहा है। चाहे ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ्रीका, उन्होंने लोगों को क्रिकेट देखने के लिए मजबूर कर दिया। उनकी खेलने की शैली और जश्न मनाने का अंदाज़ लोगों को बहुत पसंद आता था। उनका जोश और ऊर्जा ड्रेसिंग रूम से निकलकर टीवी देखने वालों तक पहुँच जाती थी। विराट एक बहुत ही प्रभावशाली और जोशीले खिलाड़ी हैं।”

विराट का शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और 30 शतक लगाए। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें से भारत ने 40 मैच जीते जो कि किसी भी भारतीय कप्तान के नाम सबसे ज़्यादा जीतें हैं।

विराट का समर्पण सबसे अलग

शास्त्री ने कहा, “विराट जो भी करते थे, उसमें अपना 100% देते थे। यह हर किसी के बस की बात नहीं है। कई खिलाड़ी मैदान पर अपना काम करते हैं और फिर शांत हो जाते हैं, लेकिन विराट मैदान पर ऐसे रहते थे जैसे उन्हें ही सारे विकेट लेने हैं, हर कैच पकड़नी है और हर फैसला खुद ही लेना है। उनका जुनून और समर्पण टीम के लिए प्रेरणा था।”

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘कोई पछतावा नहीं था…’, रिटायरमेंट से पहले कोहली ने इस दिग्गज से की थी बात, सामने आई संन्यास की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो