बेंगलुरु के मौसम का हाल –
बेंगलुरु में इस समय जमकर बारिश हो रही है। शनिवार को बेंगलुरु का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, वहीं बारिश की संभावना 84 प्रतिशत बताई गई है। हवा की गति लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर करीब 83% रहेगा। अगर तेज बारिश होती है तो यह मैच भी रद्द हो सकता है।मैच रद्द हुआ तो केकेआर को होगा नुकसान
कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैचों में केवल 11 अंक हैं। केकेआर को अगर यहां से प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे बचे हुए सभी मुक़ाबले जीतने होंगे। ऐसे में अगर बारिश के चलते यह मैच रद्द हो जाता है, तो केकेआर लीग से बाहर हो जाएगा, जबकि आरसीबी प्लेऑफ में प्रवेश कर लेगा।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अबतक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इस दौरान केकेआर ने 20 मुक़ाबले जीते हैं। जबकि आरसीबी ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। इस सीजन का पहला मुक़ाबला भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में आरसीबी ने केकेआर को सात विकेट से हराया था।