scriptRCB vs DC Weather Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी बारिश या बरसेंगे रन? जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल | RCB vs DC Weather forecast Bengaluru 9th april today weather Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs DC Weather Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी बारिश या बरसेंगे रन? जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल

RCB vs DC Weather forecast Bengaluru: भारतीय मौसम विभाग ने 10 अप्रेल को बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है

भारतApr 09, 2025 / 07:47 pm

satyabrat tripathi

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Weather Report in Hindi: आईपीएल के 18वें सीजन के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब अजेय दिल्ली कैपिटल्स के सामने होगी तो उसकी नजर चौथी जीत पर टिकी होगी। आईपीएल की तीन बार की फाइनलिस्ट मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक उसने चार में से तीन मैच में जीत दर्ज की है। उन्होंने पिछले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को 32 गेंद में शानदार 64 रन बनाने के एवज में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ICC ODI Rankings: Shubman Gill नंबर-1 ODI बल्लेबाज, ऑलराउंडर Michael Bracewell टॉप-5 में शामिल

वहीं, मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक खेले गए तीनों मैच में जीत दर्ज की है। उन्होंने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराया था। ऐसे में अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स अपना अजेय क्रम बरकरार रखना चाहेगी।

बेंगलुरु में मौसम का मिजाज

भारतीय मौसम विभाग ने 10 अप्रेल को बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिन में धूप कम होगी, क्योंकि आसमान में बादल छाये रहेंगे। दिन भर हल्की बारिश होने की संभावना है। अच्छी बात यह है कि शाम के समय यानी जिस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होगा बारिश के खलल की संभावना नहीं है। मौसम का पूर्वानुमान अनुकूल लग रहा है, क्योंकि दिन के दौरान तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शाम तक 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।

स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु– रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट-कीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
यह भी पढ़ें

RCB vs DC Head To Head: अजेय दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स- जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट-कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकांडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs DC Weather Report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी बारिश या बरसेंगे रन? जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो