लिविंगस्टन ने RCB को संकट से उबारा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट महज 6.2 ओवर में 42 रन तक गंवा दिए थे। ओपनर फिल साल्ट ने 14 रन, विराट कोहली ने 7 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 4 रन और कप्तान रजत पाटीदार ने 12 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चार झटके के बाद लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा की जोड़ी ने 38 गेंद में 52 रन की साझेदारी कर टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला। 5वें विकेट के तौर पर जितेश शर्मा (33 रन, 21 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के के आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टन ने छठे विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या के साथ 10 रन, 6वें विकेट लिए टिम डेविड के साथ 24 गेंद में 46 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
लियाम लिविंगस्टन के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 18.2 में 7वां झटका लगा। वह 40 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्के संग शानदार 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टिम डेविड और भुवनेश्वर कुमार ने टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया। टिम डेविड ने 18 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के संग शानदार 32 रन बनाकर इनिंग की आखिरी गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 3 विकेट
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सबसे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, जबकि साई किशोर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।