scriptRCB vs RR, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को घर में मिलेगी पहली जीत या राजस्थान रॉयल्स की टूटेगी उम्मीद? | RCB vs RR IPL 2025 Rajasthan Royals look to rediscover form while Royal Challengers Bengaluru aim to end Chinnaswamy voodoo | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs RR, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को घर में मिलेगी पहली जीत या राजस्थान रॉयल्स की टूटेगी उम्मीद?

RCB vs RR: IPL 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 अप्रैल को खेला जाएगा।

भारतApr 23, 2025 / 07:55 pm

satyabrat tripathi

Royal Challengers Bengaluru
RCB vs RR, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले में घरेलू अभिशाप को तोड़ना चाहेगी। यूं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस साल का फॉर्म अच्छा रहा है और वे आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका के टॉप-4 में हैं। हालांकि ये सभी पांच जीत उन्हें अपने अवे मैचों में मिले हैं। घर पर उन्हें इस साल तीन के तीनों मैचों में हार मिली है और अब उन्हें यहां पर चार और मैच जीतने हैं, जो कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण होंगे। इसलिए अगर आरसीबी को टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है तो उन्हें जल्द से जल्द इस ‘घरेलू अभिशाप’ को मिटाना होगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, कहा- धर्म के नाम…

वहीं, 24 अप्रैल 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे होने वाले इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ में बनी रहना चाहेगी, क्योंकि अब एक हार भी टीम की मुश्किल बढ़ाएगी। यानी अब प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो राजस्थान रॉयल्स को हर मैच में जीत हासिल करनी होगी। आठ में से सिर्फ दो मुकाबले जीत राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में 10 में से आठवें स्थान पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 8 में से सिर्फ तीन मुकाबले हारी है और वे 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

बेंगलुरु में राजस्थान का पलड़ा भारी

इन दोनों टीमों के बीच हमेशा ही नजदीकी मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 32 मुकाबलों में 16 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जबकि 14 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है, वहीं दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है। हालांकि बेंगलुरु में हुए मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 4 जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि दो का कोई परिणाम नहीं आया है। पिछली बार इसी सीजन में जब दोनों टीमें जयपुर के मैदान में भिड़ी थी तो उन्हें आरसीबी ने 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। राजस्थान रॉयल्स का लक्ष्य उस हार का बदला लेने पर होगा, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतने का प्रयास करेगी।

विराट कोहली vs संदीप शर्मा

विराट कोहली इस सीजन अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ पारियों में चार अर्द्धशतक लगाए हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उन पर लगाम लगाने की क्षमता रखते हैं, क्योंकि उन्होंने इस विश्व स्तरीय बल्लेबाज को आईपीएल में सर्वाधिक सात बार आउट किया है, जबकि कोहली उन पर सिर्फ 16.6 की औसत से रन बना पाते हैं। संदीप के बाद आशीष नेहरा ने छह जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कोहली को पांच बार आईपीएल में आउट किया है। हालांकि कोहली को परेशान करने के लिए संदीप को फॉर्म में वापसी करनी होगी। पिछले तीन मैचों में संदीप सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं, जबकि उन्होंने इस दौरान बेतहाशा रन भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें

PSL 2025: विकेट लेने के बाद खुशी से पागल हुआ पाकिस्तान गेंदबाज, साथी खिलाड़ी के मुंह पर मारा मुक्का, वीडियो वायरल

भुवनेश्वर कुमार vs यशस्वी जायसवाल

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के लीजेंड हैं और तेज गेंदबाजों में उनके नाम सर्वाधिक 189 IPL विकेट हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल जैसा युवा सलामी बल्लेबाज उनको हमेशा परेशान करता है। भुवनेश्वर 8 पारियों में जायसवाल को कभी नहीं आउट कर पाए हैं, जबकि जायसवाल उन पर 174 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इस सीजन की शुरुआत जायसवाल के लिए कुछ खास नहीं गई थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर उन्होंने दिखाया कि वह अपना अंतरराष्ट्रीय फॉर्म भूले नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल के फॉर्म और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख गेंदबाज के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि चौथे मैच में चौथा अर्द्धशतक आने वाला है।
हालांकि जायसवाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अन्य दोनों तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा। जोश हेजलवुड ने उन्हें तीन में से दो जबकि यश दयाल ने उन्हें चार में से दो पारियों में आउट किया है। हालांकि जायसवाल फिर भी इन पर क्रमशः 262 और 161 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। वहीं, इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन साइड स्ट्रेन की वजह से नहीं खेलेंगे, ऐसे में एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs RR, IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को घर में मिलेगी पहली जीत या राजस्थान रॉयल्स की टूटेगी उम्मीद?

ट्रेंडिंग वीडियो