IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजियों को बड़ी राहत, पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे ये आठ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
शुरुआत में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को अधिकतम 26 मई तक ही आईपीएल खेलने की अनुमति दी थी, जिससे फ्रेंचाइज़ियों को बड़ा झटका लग सकता था। लेकिन अब बोर्ड ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है।
South Africa makes U-turn, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि अब लीग 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रही है, जिसमें बचे हुए 16 मुकाबले खेले जाएंगे। इस स्थगन के कारण टूर्नामेंट अब जून के पहले सप्ताह तक खिंच गया है। इसका असर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धता पर पड़ा है, क्योंकि कई खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों की प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ी इस समय सीमित ओवरों की सीरीज़ में व्यस्त हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक आईपीएल खेलने की छूट दी थी। लेकिन अब खबर आई है कि दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने यू-टर्न लेते हुए घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी अब 3 जून से शुरू करेगी।
सीएसए ने बदला फैसला, 3 जून से शुरू होगी तैयारी
शुरुआत में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को अधिकतम 26 मई तक ही आईपीएल खेलने की अनुमति दी थी, जिससे फ्रेंचाइज़ियों को बड़ा झटका लग सकता था। CSA के क्रिकेट निदेशक इनोच एनक्वे ने उस समय कहा था, “हमने यह साफ कर दिया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए सभी टेस्ट खिलाड़ी 26 मई तक स्वदेश लौटेंगे।”
हालांकि, कुछ ही घंटों बाद एनक्वे ने अपना बयान संशोधित करते हुए स्पष्ट किया कि बीसीसीआई, सीएसए और आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब 3 जून से डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी शुरू करेगी। उन्होंने कहा, “टीम अब 3 जून से अभ्यास शुरू करेगी। यह निर्णय मुझसे ऊपर के स्तर पर लिया गया है। हमारी पूरी तैयारी अब डब्ल्यूटीसी फाइनल पर केंद्रित है।”
आईपीएल में 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कर रहे हैं हिस्सा
आईपीएल 2025 में कुल 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 8 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है। सीएसए के इस फैसले से आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों को कुछ राहत जरूर मिली है, क्योंकि वे अब अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के अंतिम दौर तक उपलब्ध रख सकेंगे।
IPL 2025 में भाग ले रहे 8 प्रोटियाज खिलाड़ी जो WTC फाइनल में भी खेलेंगे: