चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है, उसमें सबसे चौकाने वाली खबर ये है कि शेफाली वर्मा का नाम वनडे टीम से गायब है। वहीं हरलीन देओल दोनों टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं।
ENG vs IND T20 सीरीज के लिए भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे।
ENG vs IND ODI सीरीज के लिए भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे।
ENG vs IND का पूरा शेड्यूल
29 जून को ट्रेंट ब्रिज में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 1 जुलाई को ब्रिस्टल में दूसरा, 4 जुलाई को लंदन ओवल में तीसरा, मैनचेस्टर में 9 जुलाई को चौथा और सीरीज का 5वां मुकाबला बर्मिंघम में 12 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद 16, 19 और 22 जुलाई को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।