आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ देकर लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया। यह बोली आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली रही। कई सवाल भी उठे कि क्या सच में ऋषभ पंत 27 करोड़ लायक हैं। आईपीएल 2025 के शुरुआती दो मैचों में तो पंत का बल्ला बिल्कुल नहीं चला है। अब तक दोनों मैच उस पिच पर खेले गए हैं, जहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान था। इसके बावजूद लखनऊ के कप्तान अब तक 2 मैचों में सिर्फ 15 रन बना सके हैं। पहले मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे तो दूसरे मैच में 15 गेंद खेलने के बाद 15 रन ही बनाकर आउट हुए थे। राजीव गांधी स्टेडियम में जहां ज्यादातर बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 200 के ऊपर का था, वहां पंत का स्ट्राइक रेट मुश्किल से 100 तक पहुंचा।
ऐसे में सवाल फिर उठने लगे हैं कि क्या पंत को 27 करोड़ में खरीदना एलएसजी के लिए सही फैसला था। पंत के एक रन की कीमत काफी बढ़ गई है। 27 करोड़ में बिकने वाले खिलाड़ी के एक रन की कीमत 1 करोड़ 80 लाख हो गए है। हैदराबाद के खिलाफ भले ही लखनऊ ने मैच जीत लिया हो लेकिन पंत की न कप्तानी में कोई चाल नजर आ रही है न ही उनका बल्ला जवाब दे पा रहा है। हैदराबा के खिलाफ पंत ने एक लंबा छक्का मारकर जवाब देने की कोशिश जरूर की लेकिन वह इसके बाद ही धराशाई हो गए और टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए।
मैच के बाद पंत ने क्या कहा
मैच के बाद पंत ने कहा, “बड़ी राहत की बात है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं। यह जीतने पर बहुत ज़्यादा उत्साहित होने और हारने पर बहुत ज़्यादा निराश होने की बात नहीं है। एक टीम के तौर पर, हम बेकाबू चीज़ों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, मेरे मेंटर ने कहा कि नियंत्रित करने वाली चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करें और मैंने वही किया। प्रिंस ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा और ठाकुर ने भी वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं।”