scriptबीच मैच से ऋषभ पंत क्यों हुए बाहर? लॉर्ड्स टेस्ट में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान, ध्रुव जुरेल कर रहे कीपिंग | Rishabh Pant left the match midway and was ruled out, Dhruv Jurel is keeping wickets in the Lord's Test, know the whole matter | Patrika News
क्रिकेट

बीच मैच से ऋषभ पंत क्यों हुए बाहर? लॉर्ड्स टेस्ट में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान, ध्रुव जुरेल कर रहे कीपिंग

ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में की थी। उससे पहले पंत इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर थे। उस सीरीज में उन्होने तीन टेस्ट मैच खेले थे। अक्टूबर 2024 में भी बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जब पंत को घुटने में चोट लगी थी, तब भी जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी।

भारतJul 10, 2025 / 09:25 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Photo Credit – IANS)

Rishabh Pant Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हुआ। पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंजरी की वजह से ऋषभ पंत मैदान से बाहर चले गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में ऋषभ पंत को उनके बाएं हाथ की उंगली पर तब चोट लगी, जब वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओली पोप की लेग साइड में खेले गए एक शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

बीच मैदान से वापस लौटे पंत

पंत को गंभीर चोट लगी है। फिजियो कमलेश जैन जब उपचार करने पहुंचे तो वह दर्द से कराह रहे थे। इंजरी वाले स्थान पर टेप लगाने के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ। उस ओवर के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की। उपचार और आराम के लिए वह पवेलियन लौट गए। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की कमान संभाली।
ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में की थी। उससे पहले पंत इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर थे। उस सीरीज में उन्होने तीन टेस्ट मैच खेले थे। अक्टूबर 2024 में भी बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जब पंत को घुटने में चोट लगी थी, तब भी जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। मौजूदा सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ के मैचों में भी जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी।

उंगली में फ्रैक्चर की संभावना

कमेंटेटर्स ने अनुमान लगाया है कि पंत की उंगली में फ्रैक्चर हो सकता है। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से पंत की इंजरी पर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। पंत बल्ले से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चार पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक सहित 342 रन बना चुके हैं। अगर उनकी उंगली में फ्रैक्चर होता है, तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / बीच मैच से ऋषभ पंत क्यों हुए बाहर? लॉर्ड्स टेस्ट में अचानक छोड़ना पड़ा मैदान, ध्रुव जुरेल कर रहे कीपिंग

ट्रेंडिंग वीडियो