scriptऋषभ पंत बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर कैटेगरी में लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नोमिनेट | Rishabh Pant nominated for Laurier World Sports Award in the Best Comeback of the Year category | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर कैटेगरी में लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नोमिनेट

Rishabh Pant nominated for Laurier World Sports Award: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर की कैटेगरी में नोमिनेट किया गया है। ये अवॉर्ड मौत को मात देने के बाद खेल में शानदार वापसी करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है।

भारतMar 04, 2025 / 08:55 am

lokesh verma

Rishabh Pant

Rishabh Pant

Rishabh Pant nominated for Laurier World Sports Award: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। पंत को बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर की कैटेगरी में जगह दी गई है। दिसंबर 2023 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की थी। बता दें कि यह अवॉर्ड उन खिलाड़ियों को मिलता है, जिन्होंने मौत को मात देकर शानदार वापसी की है। ये अवॉर्ड समारोह 21 अप्रैल को मैड्रिड में आयोजित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

इन पांच खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर की कैटेगरी में पांच अन्‍य खिलाडि़यों को भी नामित किया गया है। इनमें ब्राजील के जिम्‍नास्‍ट रेबेका एंड्रेड, अमेरिका के तैराक कैलेब ड्रेसेल, स्विट्जरलैंड के लारा बेहरामी (स्कीइंग), स्पेन के मार्क मार्केज (मोटर साइक्लिंग) और ऑस्ट्रेलिया के तैराक एरियन टिटमस शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत बेस्ट कमबैक ऑफ द ईयर कैटेगरी में लॉरियर्स वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नोमिनेट

ट्रेंडिंग वीडियो