बुधवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने जीत के साथ अपना प्लेऑफ का दावा और मजबूत कर लिया। इस हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब रेस में 9 टीमें बची हैं। चलिए जानते हैं यहां से किस टीम को कितने अंक चाहिए।
प्लेऑफ की दहलीज पर बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के दांव सबसे ज्यादा मजबूत है। बेंगलुरु ने 7 मैच जीत लिए हैं और उन्हें अपनी प्लेऑफ की टिकट पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। बेंगलुरु के पास अभी भी 4 मैच बचे हैं। उन्हें चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ एक एक मैच खेलने हैं। पंजाब किंग्स दूसरे,
मुंबई इंडियंस तीसरे, गुजरात टाइटंस चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर है। इन चारों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2-2 जीत की दरकार है।
केकेआर की उम्मीदें भी धुंधली
पंजाब, दिल्ली और मुंबई ने 10-10 मैच खेल लिए हैं और उन्हेंन 4-4 मैच और खेलने हैं तो गुजरात टाइटंस ने 9 मैच ही खेले हैं और उन्हें 5 में से सिर्फ 2 जीत हासिल करनी है। इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स ने 10 मैच खेले हैं और 10 अंक हासिल किए हैं। उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 4 में से 3 मैच जीतने हैं। उनके 4 में से 3 मैच उन टीमों से हैं, जो प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं। एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
RR और SRH की उम्मीदें लगभग खत्म
कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 10 मैच खेले हैं और 4 मैच बचे हुए हैं। कोलकाता ने नाम सिर्फ 4 ही जीत है और उन्हें बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे अगर प्लेऑफ में पहंचना है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 3-3 मैच जीते हैं। रॉयल्स बचे हुए 4 मैच जीतकर भी सिर्फ 14 अंक जुटा पाएगी, जो प्लेऑफ के लिए नाकाफी हैं। हैदराबाद के पास 5 मैच बचे हैं और प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए उन्हें पांचों मैच जीतने होंगे।