scriptचैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का जोरदार स्‍वागत | Rohit Sharma and Gautam Gambhir grand welcome after returning to India after winning the Champions Trophy | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का जोरदार स्‍वागत

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद स्‍वदेश लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत किया गया। जैसे ही दोनों एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पहले से मौजूद भारी भीड़ ने जोरदार स्‍वागत किया।

भारतMar 11, 2025 / 07:53 am

lokesh verma

Rohit Sharma
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई और कोच गौतम गंभीर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। जैसे ही दोनों एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां पहले से ही मौजूद फैंस की भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा को भव्‍य स्वागत किया गया। दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गंभीर का जोरदार स्‍वागत हुआ। हालांकि इस खुशी के मौके पर गंभीर ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और वह गाड़ी में बैठकर सीधे निकल गए। बता दें कि भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से अपने नाम किया और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।

टीम इंडिया ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया गया, लेकिन टूर्नामेंट के सभी मैच भारत ने दुबई में खेले। भारत के लिए यह ट्रॉफी जीतना इसलिए भी खास था, क्योंकि सेमीफाइनल में भारत ने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था और फिर फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी। दोनों मैचों में भारतीय टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और अपनी पूरी क्षमता से खेल दिखाया।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025 में इन टीमों ने लगाए सबसे ज्यादा चौके -छक्के, जानें किस नंबर पर रहा भारत

भारत की तीसरी ट्रॉफी

भारत की यह तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत है और इस बार की जीत को लेकर देशभर में खुशी का माहौल है। इससे पहले भारतीय टीम 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन रह चुकी है। हालांकि साल 2002 में भारत और श्रीलंका को इस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था, क्‍योंकि उस दौरान फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

पूरे देश उत्साह का माहौल

भारतीय टीम के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस शानदार जीत की बधाई दे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के जीतने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने यह साबित कर दिया है कि वह विश्व क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में से एक है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जबकि कोच गौतम गंभीर ने टीम को सही दिशा और मार्गदर्शन दिया। इस जीत के साथ ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है और इस जीत को लेकर वे पूरे देश उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत लौटे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का जोरदार स्‍वागत

ट्रेंडिंग वीडियो