भारतीय कप्तान ने एक सवाल के जवाब में कहा, टीम और वह चैंपियंस ट्रॉफी में उसी तरह खेलेंगे, जैसे वे इस प्रारूप में पिछले कुछ वर्षों में खेलते नजर आ रहे हैं। हालाकि कई ऐसे मौके होते हैं, जब आप कुछ खिलाड़ियों को मिस करते हैं, लेकिन हमारे पास एक मजबूत टीम है। टॉप-4 बल्लेबाजों को बड़े स्कोर की जरूरत है।
वहीं, जब टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल किए जाने से संबंधित सवाल पूछा गया तो रोहित शर्मा ने कहा, हमारी टीम में पांच स्पिनर नहीं, इनमें तीन ऑलराउंडर हैं। मैं इसे पांच स्पिनर के तौर पर नहीं देखता। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं। यदि टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है तो हम नहीं कह सकते कि पांच या छह गेंदबाज है। हम हमेशा टीम की मजबूती को लेकर चलते हैं और उसका समर्थन करते हैं।
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है। भारत टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में शामिल किया गया है।