एडिलेड और ब्रिस्बेन में रोहित जहां निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रोहित सलामी बल्लेबाजी करने आए। लेकिन वे यहां भी फ्लॉप साबित हुए। रोहित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर अजीबो- गरीब तरह से आउट हुए। कमिंस की ‘शॉर्ट ऑफ लेंथ’ गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और एक अजीब सा शॉट खेला। गेंद हवा में खड़ी हो गई और स्कॉट बोलैंड ने एक आसान कैच लपक लिया।
रोहित ने इस सीरीज में अबतक तीन मैच खेले हैं। इनकी चार पारियों में उन्होंने 5.5 की शर्मनाक औसत से मात्र 22 रन बनाए हैं। पैट कमिंस को देखते ही रोहित लदखड़ने लगते हैं और उन्हें विकेट दे बैठते हैं। अब तक दोनों का 13 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है। जहां रोहित ने कुल मिलाकर 199 गेंदें खेली हैं और मात्र 127 रन बनाए हैं। इस दौरान कमिंस ने रोहित को 7 बार आउट किया है। रोहित का कमिंस के खिलाफ मात्र 18.14 का औसत है।
उल्लेखनीय है कि रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में उन्होंने 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। यहां वे 10 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 25 पारियों में 24.36 के औसत से 609 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।