scriptRCB vs PBKS Live: बैंगलोर और पंजाब में होगी कांटे की टक्कर, यहां पढ़ें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट | Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live score Update head to head playing 11 pitch and weather report RCB vs PBKS IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs PBKS Live: बैंगलोर और पंजाब में होगी कांटे की टक्कर, यहां पढ़ें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट

IPL RCB vs PBKS, Live Match Today: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स दोनों ने अब तक छह – छह मुक़ाबले खेले हैं। इनमें से चार मुकाबलों में दोनों टीमों को जीत मिली है। वहीं दो में हार का सामना किया है।

भारतApr 19, 2025 / 01:13 pm

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 34वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अच्छी फॉर्म में हैं और जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स दोनों ने अब तक छह – छह मुक़ाबले खेले हैं। इनमें से चार मुकाबलों में दोनों टीमों को जीत मिली है। वहीं दो में हार का सामना किया है। दोनों टीमों के आठ – आठ अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से फिलहाल बैंगलोर तीसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर काबिज हैं। बैंगलोर का नेट रन रेट +0.672 है। वहीं पंजाब का नेट रन रेट +0.172 है।

RCB vs PBKS: हेड टू हेड

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल 33 बार हुआ है। इनमें से आरसीबी ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं पंजाब किंग्‍स ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का हाल –

बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के अनुकूल माना जाता है। मैदान की छोटी बाउंड्री और पाटा पिच के कारण यहां लंबे-लंबे शॉट्स लगाना आसान होता है, जिससे मैच आमतौर पर हाई-स्कोरिंग साबित होते हैं। हालांकि, तेज़ गेंदबाज़ों को पारी की शुरुआत में कुछ हद तक स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, उनकी चुनौतियां भी बढ़ती जाती हैं। खासकर दूसरी पारी में मैदान पर ओस (ड्यू) गिरने की वजह से गेंदबाज़ों को पकड़ बनाने में कठिनाई होती है और गेंद हाथ से फिसलने लगती है। स्पिन गेंदबाज़ों के लिए यह स्थिति और भी मुश्किल भरी होती है, क्योंकि ओस के चलते उन्हें गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत होती है। यही कारण है कि टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का लाभ उठाया जा सके।

बेंगलुरु के मौसम का हाल –

बेंगलुरु में आज यानि 18 अप्रैल को मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा।​ इस दिन हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन दिन भर धूप और बादलों का मिश्रण बना रहेगा।​ मौसम विभाग के अनुसार दिन के दौरान अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। शाम के वक़्त यह गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। वातवर्ण में आर्द्रता 40% रहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशाक।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs PBKS Live: बैंगलोर और पंजाब में होगी कांटे की टक्कर, यहां पढ़ें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो