क्यों पहली ग्रीन जर्सी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ग्रीन जर्सी रिसाइकल फैब्रिक से बनी हुई है, जोकि फ्रेंचाइजी की व्यापक पहल का हिस्सा हैं। RCB का ग्रीन जर्सी पहनने का उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण और रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी के गो ग्रीन अभियान के तहत टीम ग्रीन जर्सी पहनती है। इस वजह से हर सीजन एक मुकाबले में ग्रीन जर्सी पहनकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैदान पर उतरती है।
ग्रीन जर्सी में RCB ने खेले 14 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2011 में इस पहल की शुरुआत की थी। तब से अब तक टीम ने 14 मैचों में ग्रीन जर्सी पहनी है। इससे पहले आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में ग्रीन जर्सी पहनी थी। हालाकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ग्रीन जर्सी में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। टीम ने ग्रीन जर्सी में अब तक 14 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है, वहीं 9 मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके अलावा एक मैच ऐसा भी था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला।