‘हम बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके’
बटलर ने मैच के बाद कहा कि यह वास्तव में निराशाजनक प्रदर्शन था। आज हम टारगेट से बहुत दूर रह गए। वास्तव में ये एक अच्छी पिच थी, लेकिन हम बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके, जो पिछले कुछ समय से इस टीम की कहानी रही है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के सवाल पर बटलर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। एक ग्रुप के रूप में हमें परिणाम नहीं मिल रहे हैं और इससे हमारा आत्मविश्वास कम हुआ है। अब सभी के लिए कड़ी मेहनत करने का वक्त आ गया है।
‘अब हमें देखना होगा कि क्रिकेट हमें कहां ले जाता है’
उन्होंने कहा कि अब हमें देखना होगा कि क्रिकेट हमें कहां ले जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रतिभा मौजूद है। हमारे पास एक बेहतरीन टीम बनाने के लिए सभी तत्व हैं। मुझे यकीन है कि ब्रेंडन और शीर्ष पर मौजूद लोग कुछ योजनाएं बनाएंगे और यह व्यक्तिगत रूप से भी निर्भर करता है कि वे अपनी छाप छोड़ें। याद आए पुराने दिन
बटलर ने आगे कहा कि विश्व कप जीतने वाला कप्तान बनना एक शानदार समय था और यह मेरे कप्तानी कार्यकाल का मेरा सबसे अच्छा दिन था। उन्होंने जो रूट के लिए कहा कि रूट हमारे लिए एक चमकता हुआ प्रकाश और एक बेहतरीन उदाहरण रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया है और उम्मीद है कि मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल सकूंगा।