साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 36 के स्कोर पर ही कप्तान शान मसूद कॉर्बिन बॉस की गेंद पर मार्को यानसन को कैच देकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बैक टू बैक 3 झटके लगे, जिसमें सईम आयूब, बाबर आजम और साउद शकील का विकेट शामिल था। कमरान गुलाम और मोहम्मद रिजवान से टीम को 100 के पार पहुंचाया। गुलाम 54 रन बनाकर डैन पैटर्सन का शिकार हुए।
पैटर्सन ने चटकाए 5 विकेट
मोहम्मद रिजवान, आमेर जमाल और सलमान आगा को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाए और तीनों 30 के आंकड़े को छूने से पहले ही पवेलियन लौट गए। आखिरी विकेट के लिए खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास के बीच 22 रन की साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही। डेन पैटर्सन ने 16 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट हासिल किए तो कॉर्बिन बॉस ने 15 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा ने 14 ओवर की गेंदबाजी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मार्को यानसन ने शहजाद को आउट कर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया।