scriptDC vs RR: अंत में उसने हमसे जीत छीन ली… दिल्‍ली से सुपर ओवर में हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द | sanju samson statement after defeat in dc vs rr match 32 in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

DC vs RR: अंत में उसने हमसे जीत छीन ली… दिल्‍ली से सुपर ओवर में हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द

DC vs RR Highlights: आईपीएल 2025 में बुधवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की है। राजस्‍थान की पांचवीं हार के बाद कप्‍तान संजू सैमसन दिल्‍ली की इस जीत का श्रेय मिचेल स्‍टार्क को दिया।

भारतApr 17, 2025 / 10:03 am

lokesh verma

Sanju Samson
DC vs RR Highlights: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही दिल्‍ली जहां पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है तो वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स सात में से पांच मैच हारकर चार अंकों के साथ आठवें पायदान पर खिसक गई है। इस हार के बाद राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन काफी निराश नजर आए। इस हार के लिए उन्‍होंने अपनी टीम से किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया, बल्कि दिल्‍ली की जीत का श्रेय मिचेल स्‍टार्क को दिया।

संबंधित खबरें

सैमसन ने अपनी चोट पर भी दिया अपडेट 

संजू सैमसन ने मैच के बाद अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि अब ठीक लग रहा है। उन्‍होंने कहा कि चोट के बाद मैं वापस आकर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि अब ठीक लग रहा है। हम इसका निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि यह कैसी है। 

‘स्कोर हासिल किया जा सकता था’

उन्‍होंने मैच में हार को लेकर कहा कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मैं अपने गेंदबाजों के साथ क्षेत्ररक्षकों को इसका श्रेय देना चाहूंगा। मैदान पर ऊर्जा शानदार थी। मुझे लगा कि हमारे पास जो बल्लेबाजी लाइनअप था, उसे देखते हुए यह स्कोर हासिल किया जा सकता था। पावरप्ले में हमें जो शुरुआत मिली, मुझे लगा कि यह निश्चित रूप से अच्‍छा था।
यह भी पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया, अंक तालिका के टॉप पर पहुंचा DC

वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक- संजू सैमसन

मुझे लगता है कि जैसा कि हम सभी ने स्‍टार्क की शानदार गेंदबाजी देखी। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं इसका श्रेय स्‍टार्क को देना चाहूंगा। उन्होंने अंत में मैच जिताया। वहीं, हमारी योजना जोरदार स्विंग करने की थी। मुझे लगता है कि संदीप पिछले कुछ वर्षों में हमारे लिए सबसे कठिन गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन स्‍टार्क ने हमसे जीत को दूर कर दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs RR: अंत में उसने हमसे जीत छीन ली… दिल्‍ली से सुपर ओवर में हार के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो