scriptRR vs RCB: जयपुर में जमकर बरसे जायसवाल, सैमसन-हेटमायर ने किया निराश, बेंगलुरु के सामने इतना बड़ा लक्ष्य | sawaiman singh stadium jaipur ipl 2025 rr vs rcb 1st inning highlights sanju samson virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB: जयपुर में जमकर बरसे जायसवाल, सैमसन-हेटमायर ने किया निराश, बेंगलुरु के सामने इतना बड़ा लक्ष्य

IPL 2025, Match 28 RR vs RCB: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु के सामने 174 रन का लक्ष्य रखा है।

भारतApr 13, 2025 / 05:37 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Jaipur SMS Stadium Sanju Samson Yashsavi Jaiswal
IPL 2025 RR vs RCB Score and Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 174 रन का लक्ष्य रखा है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां यशस्वी जायसवाल ने 75 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर सस्ते में निपट गए लेकिन ध्रुव जुरेल और रियान पराग की पारियों की बदौलत राजस्थान की टीम 173 रन तक पहुंचने में सफल रही।

संबंधित खबरें

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जा रहा है, जहां मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और संजू सैमसन 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बादरियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने टीम को 13 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। 14वें ओवर में पराग 30 रन बनाकर आउट हो गए।

साझेदारी अच्छी लेकिन रनगति नहीं बढ़ी

हालांकि पराग और जायसवाल की जोड़ी ने विकेट तो नहीं गिरने दिए लेकिन रनगति ज्यादा एक्सेलेरेट नहीं कर पाए। पराग के आउट होने के बाद जायसवाल भी आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। शिमरन हेटमायर 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। नीतिश राणा ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और चौका लगाया। अब बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रन बनाने होंगे।
बेंगलुरु की ओर से इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी हुई। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, क्रुणाल पंड्या और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट हासिल किए।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs RCB: जयपुर में जमकर बरसे जायसवाल, सैमसन-हेटमायर ने किया निराश, बेंगलुरु के सामने इतना बड़ा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो