जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह आईपीएल 2025 का पहला मैच खेला जा रहा है, जहां मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और संजू सैमसन 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बादरियान पराग और यशस्वी जायसवाल ने टीम को 13 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया और स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। 14वें ओवर में पराग 30 रन बनाकर आउट हो गए।
साझेदारी अच्छी लेकिन रनगति नहीं बढ़ी
हालांकि पराग और जायसवाल की जोड़ी ने विकेट तो नहीं गिरने दिए लेकिन रनगति ज्यादा एक्सेलेरेट नहीं कर पाए। पराग के आउट होने के बाद जायसवाल भी आउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों में 75 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। दूसरी ओर ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। शिमरन हेटमायर 8 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। नीतिश राणा ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और चौका लगाया। अब बेंगलुरु को जीत के लिए 174 रन बनाने होंगे। बेंगलुरु की ओर से इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी हुई। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, क्रुणाल पंड्या और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट हासिल किए।