scriptIND vs ENG: लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर को प्रवेश से रोका.. फिर दिनेश कार्तिक की लेनी पड़ी मदद | security guards denied jitesh sharma entry in lord's dinesh karthik-came for help in ind vs eng 3rd test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर को प्रवेश से रोका.. फिर दिनेश कार्तिक की लेनी पड़ी मदद

Ind vs Eng 3rd Test: भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वह भी तब जब उन्होंने कई बार उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अपना परिचय देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें एंट्री की अनुमति नहीं मिली।

भारतJul 16, 2025 / 07:17 pm

satyabrat tripathi

Jitesh Sharma and Dinesh Karthik

Jitesh Sharma and Dinesh Karthik (Photo Credit – IANS)

Security Official denies India Star cricketer Jitesh Sharma entry At Lord’s During ind vs eng 3rd Test: शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड से 22 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले भारत और इंग्लैंड के इस अहम मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक उमड़े थे। इसके चलते सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे, ऐसे में भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा को भी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वह भी तब जब उन्होंने कई बार उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अपना परिचय देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें एंट्री की अनुमति नहीं मिली। इस वजह से उन्हें पूर्व भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की मदद लेनी पड़ी।

संबंधित खबरें

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, भारत की तरफ से 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 31 वर्षीय विकेट-कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा लॉर्ड्स टेस्ट मैच को देखने के लिए पहुंचे थे। वह स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपना परिचय भी दिया कि वह भारतीय क्रिकेटर हैं, इसके बावजूद उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। ऐसे में जितेश शर्मा को मौके पर दिनेश कार्तिक दिखे। उन्होंने दिनेश कार्तिक को पुकारा लेकिन उनकी आवाज वह नहीं सुन सके, ऐसे में जितेश शर्मा को उन्हें कॉल करना पड़ा। कार्तिक के आने के बाद ही जितेश शर्मा को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल सकी।

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से था जीता

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 22 रनों से जीता था। इसके साथ ही इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त कायम कर ली है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 193 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी पांचवें दिन 170 रनों पर ही सिमट गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर को प्रवेश से रोका.. फिर दिनेश कार्तिक की लेनी पड़ी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो