scriptपंजाब किंग्‍स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को सौंपी कमान | Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

पंजाब किंग्‍स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को सौंपी कमान

Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्‍स ने श्रेयस अय्यर को कप्‍तान बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। ये ऐलान बिग बॉस सीजन 18 के सेट पर किया गया। पंजाब ने श्रेयस को आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 08:11 am

lokesh verma

Punjab Kings
Shreyas Iyer named Punjab Kings captain for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले रविवार को पंजाब किंग्‍स ने अपने कप्‍तान के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया। पंजाब किंग्‍स फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए टीम का कप्‍तान श्रेयस अय्यर को बनाया है। बता दें कि 30 वर्षीय अय्यर को पिछले साल नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्‍शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। इसी ऑक्‍शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्‍स ने किया टीम का ऐलान

पंजाब किंग्‍स का कप्‍तान बनाने जाने पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। हमारी टीम मजबूत नजर आ रही है, जिसमें कई क्षमतावान और दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का शानदार मिश्रण है। 

बिग बॉस के सेट पर किया गया आधिकारिक ऐलान

उन्‍होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब जीतकर प्रबंधन के विश्वास पर खरा उतरेंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह बिग बॉस सीजन 18 के सेट पर पहुंचे थे। इसी दौरान श्रेयस को आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान भी घोषित किया गया।

मेगा ऑक्‍शन से पहले केकेआर ने श्रेयस को किया था रिलीज 

श्रेयस अय्यर ने मई 2024 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए लो स्‍कोरिंग फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीसरा खिताब जिताया था। हालांकि मेगा ऑक्‍शन से पहले केकेआर ने श्रेयस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान का ये दिग्गज चैंपियंस ट्रॉफी में विरोधी टीम को करेगा सपोर्ट, खुद बोर्ड ने किया ऐलान

दो टीमों को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले एकमात्र कप्तान

श्रेयस ने 2018 में कप्तानी की शुरुआत की थी। उस दौरान उन्‍होंने गौतम गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कमान संभाली थी। वह आईपीएल के इतिहास में दो टीमों को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने 2020 में दिल्‍ली को फाइनल में पहुंचाया था। इतना ही नहीं पिछले साल श्रेयस ने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / पंजाब किंग्‍स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को सौंपी कमान

ट्रेंडिंग वीडियो