scriptविराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद कौन उतरेगा नंबर-4 पर? ये खिलाड़ी है सबसे मजबूत दावेदार | shreyas iyer perfect replacement for virat kohli at number 4 in Tests cricket | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद कौन उतरेगा नंबर-4 पर? ये खिलाड़ी है सबसे मजबूत दावेदार

Shreyas Iyer perfect replacement for Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। हालांकि पूर्व कप्तान ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर ऐसा होता है तो टेस्ट में नंबर-4 का स्थान खाली हो जाएगा। कोहली के बाद श्रेयस अय्यर इस जगह के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

भारतMay 10, 2025 / 02:12 pm

lokesh verma

Virat Kohli

Virat Kohli

Shreyas Iyer perfect replacement for Virat Kohli: विराट कोहली भी इंग्‍लैंड दौरे से पहले टेस्‍ट क्रिकेट संन्‍यास लेना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई अहम सीरीज से पहले उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है। हालांकि पूर्व कप्तान ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर ऐसा होता है तो टेस्ट में नंबर-4 का स्थान खाली हो जाएगा। कोहली के बाद इस जगह के सबसे मजबूत दावेदार श्रेयस अय्यर हैं।

संबंधित खबरें

श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद उन्हें 2024 की पहली छमाही में बीसीसीआई के आदेश के अनुसार, घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने साल के उत्तरार्ध में दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी समेत सभी घरेलू रेड-बॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।

जनवरी 2025 में की शानदार वापसी

दलीप ट्रॉफी में उन्होंने 3 पारियों में 25.66 की औसत से 154 रन बनाए। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में नियमित रूप से हिस्सा लेने से उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता गया। वह 5 मैचों में 68.5 की औसत से 480 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। 
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 और 9 मैचों में 325 रन और 345 रन बनाए। इस प्रदर्शन के चलते श्रेयस ने जनवरी 2025 में टीम इंडिया में वापसी की। सबसे बड़ी बात यह है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: अभी नहीं तो कब पूरा हो सकता है आईपीएल? ये होगा BCCI का अगला प्लान

श्रेयस का टेस्ट में अब तक का रिकॉर्ड

अय्यर ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्‍यू किया और तब से अब तक उन्होंने 14 टेस्ट में 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और पांच अर्धशतक आए हैं। अय्यर ने छठे नंबर पर खेलते हुए 7 मैचों में 432 रन बनाए हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 294 रन हैं।

प्रथम श्रेणी में जबरदस्‍त प्रदर्शन

वहीं, नंबर 4 पर उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है और 56 रन बनाए हैं। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के अपने अनुभव की कमी के बावजूद कोहली के रिटायर होने पर वह भारत के लिए उस स्थान पर सबसे मजबूत दावेदार हो सकते हैं। उनका शानदार फॉर्म यह दर्शाता है कि वह उस स्थान पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में श्रेयस ने 81 मैचों में 48.57 के औसत से 6363 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद कौन उतरेगा नंबर-4 पर? ये खिलाड़ी है सबसे मजबूत दावेदार

ट्रेंडिंग वीडियो