scriptSL vs BAN 2nd T20: श्रीलंका सीरीज पर जमाएगी कब्जा या बांग्लादेश की टीम करेगी पलटवार? | SL vs BAN 2nd T20: Sri Lanka eye on to win T20 Series vs Bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

SL vs BAN 2nd T20: श्रीलंका सीरीज पर जमाएगी कब्जा या बांग्लादेश की टीम करेगी पलटवार?

SL vs BAN 2nd T20: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दांबुला में रविवार को दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

भारतJul 13, 2025 / 05:47 pm

satyabrat tripathi

Rangiri Dambulla International Stadium

Rangiri Dambulla International Stadium (Photo Credit – IANS)

SL vs BAN 2nd T20: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दांबुला में रविवार को दूसरा T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा, जिसमें बांग्लादेश की टीम हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंकाई टीम तीन मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में दबाव मेहमान टीम पर ही होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस, कुसल परेरा और पथुम निसांका जैसे खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी। वहीं, गेंदबाजी में महेश तीक्षणा, दासुन शनाका और जेफ्री वेंडरसे विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। वहीं, बांग्लादेश को परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज जैसे खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें होंगी।
दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश की आशंका बेहद कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस बने रहने की उम्मीद है। बारिश की मामूली-सी आशंका को मद्देनजर रखते हुए पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली टीम स्कोरबोर्ड पर तेजी से रन जोड़ने की कोशिश करती नजर आ सकती है।
इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है। यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 209 रन रहा है। सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 180 रनों का टारगेट हासिल किया था। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 142 रन है।
श्रीलंकाई टीम ने पल्लेकेले में खेले गए पहले टी20 मैच को सात विकेट से अपने नाम किया था। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने एक ओवर शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 51 गेंदों में 73 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।
बांग्लादेश- परवेज हुसैन एमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर-कप्तान), मोहम्मद नईम, तौहीद हिरदॉय, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, नासम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, जेकर अली, मेहदी हसन, शोरफुल इस्लाम।
श्रीलंका– पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, जेफ्री वेंडरसे, महेश दीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, एशन मलिंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs BAN 2nd T20: श्रीलंका सीरीज पर जमाएगी कब्जा या बांग्लादेश की टीम करेगी पलटवार?

ट्रेंडिंग वीडियो