scriptश्रीलंका ने टी-20 सीरीज के लिए कर दिया अपनी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान | SL vs BAN: SL vs BAN: Sri Lanka names squad for T20 series against Bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के लिए कर दिया अपनी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

भारतJul 07, 2025 / 06:30 pm

satyabrat tripathi

Sri Lanka

Sri Lanka Cricket Team (File Photo Credit – Sri Lanka Cricket)

SL vs BAN T20 Series: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए सोमवार को 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान चरिथ असलंका को सौंपी गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले, दूसरा 13 जुलाई को दांबुला, तीसरा 16 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।
वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। श्रीलंका ने जहां पहला वनडे 77 रन से जीता था, वहीं बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 16 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इससे पहले श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी।

श्रीलंका टी-20 टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, दुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के लिए कर दिया अपनी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो