scriptबद्रीनाथ ने अश्विन के रिटायरमेंट पर खोला बड़ा राज, कहा ‘उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था, रोहित ने कहा…” | Subramaniam Badrinath has claimed on Ravichandran Ashwin retirement that he wasn't treated fairly | Patrika News
क्रिकेट

बद्रीनाथ ने अश्विन के रिटायरमेंट पर खोला बड़ा राज, कहा ‘उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था, रोहित ने कहा…”

Ravichandran Ashwin: सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने दावा किया कि अश्विन को ‘साइडलाइन’ करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने वापसी करना जारी रखा। वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने फैसला किया कि टीम के साथ उनका समय खत्म हो गया है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 03:41 pm

satyabrat tripathi

Ravichandran Ashwin: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लेने का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया है। दिग्गज भारतीय स्पिनर के अचानक लिए गए इस निर्णय ने जहां सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाओं को बल मिला है, वहीं अब इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने भी बड़ा राज खोला है।
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा कि मैं स्तब्ध हूं। मुझे लगता है, ईमानदारी से कहूं तो उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया। रोहित शर्मा ने कहा कि वह पर्थ टेस्ट मैच के बाद संन्यास चाहते थे। वह तब संन्यास चाहते थे, जब वाशिंगटन सुंदर को उनसे पहले खिलाया गया था। यह आपको बताता है कि वह खुश नहीं थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ कह रहा हूं। यह तमिलनाडु के एक क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें

पृथ्वी शॉ को इस वजह से टीम से किया गया बाहर, अब आया यह वाजिब कारण

बद्रीनाथ ने यहां तक ​​दावा किया कि अश्विन को ‘साइडलाइन’ करने की कोशिश की गई। कल्पना कीजिए कि उस पर क्या गुजरी होगी। मैं जानता हूं कि उसे काफी चीजों का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने वापसी करना जारी रखा। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने फैसला किया कि टीम के साथ उनका समय खत्म हो गया है।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन मौजूदा वक्त में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच की 236 इनिंग में 2.83 की इकॉनमी से कुल 537 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 है। दिग्गज भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले के नाम 132 टेस्ट मैच की 236 इनिंग में 2.69 की इकॉनमी से कुल 619 विकेट झटके हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / बद्रीनाथ ने अश्विन के रिटायरमेंट पर खोला बड़ा राज, कहा ‘उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था, रोहित ने कहा…”

ट्रेंडिंग वीडियो